कांके.
प्रखंड के गागी पंचायत भवन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा विधिक सेवा आपके द्वार न्याय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एलएडीसी स्वीकृति विनया ने संविधान के अनुच्छेद 39 ए के तहत सभी नागरिकों को विधिक सहायता दिये जाने के संबंध में गरीब, बेसहारा, जरुरतमंद लोगों को जानकारी दी कि वैसे व्यक्ति जो अपनीं बातों को न्यायालय में नहीं रख पाते या न्याय पाने से वंचित रह जाते हैं, उनके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची हमेशा सेवारत है. साथ ही न्याय जागृति योजना, सीएनटी एक्ट 1908, दिव्यांगों के अधिकार, मानव तस्करी एवं रोकथाम, मानसिक रोगी, लोक अदालत, पोक्सो कानून, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गयी. मौके पर पीएलवी जमील अख्तर, आमिर सुहैल, देवंती कुमारी, बबीता कुमारी, भानू देवी, मासिरा खातून, मामली देवी, राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे.फोटो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देते सदस्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

