रांची. राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू होने तक खुदरा शराब की बिक्री झारखंड स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) बेचेगा. राज्य में नयी शराब नीति एक अप्रैल से लागू करने का प्रस्ताव है. इस संबंध में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तेजी से कार्य कर रहा है. नयी उत्पाद नीति का ड्राफ्ट जारी कर इस पर लोगों से आपत्ति व सुझाव मांगे गये थे. 16 फरवरी तक लोगों को आपत्ति व सुझाव देने को कहा गया था.
सुझाव पर रिपोर्ट तैयार
उत्पाद नीति को लेकर प्राप्त सुझाव व आपत्ति पर रिपोर्ट तैयार की गयी है. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस पर सहमति दे दी है. उत्पाद नीति में लोगों द्वारा दिये गये कुछ सुझाव को भी लागू किया गया है. अब प्रस्तावित उत्पाद नीति को वित्त विभाग, विधि विभाग व राजस्व पर्षद के पास भेजा जायेगा. तीनों विभाग की सहमति के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद नीति लागू होगी. इसमें एक माह से अधिक समय लग सकता है. ऐसे में नयी उत्पाद नीति एक अप्रैल से लागू होने की संभावना कम है. ऐसे में नयी उत्पाद नीति एक मई से लागू की जा सकती है. इस दौरान जेएसबीसीएल की देखरेख में खुदरा शराब की बिक्री की जायेगी.वर्तमान में खुदरा शराब बेचने की प्रक्रिया
राज्य में वर्तमान उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब की बिक्री प्लेसमेंट एजेंसी की देखरेख में होती है. राज्य के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग एजेंसी को शराब बिक्री की जिम्मेदारी दी गयी है. राज्य के कुछ जिलों में प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा शराब बेचकर राशि जमा नहीं किये जाने का मामला भी सामने आया है. प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा जितनी राशि की बैंक गारंटी जमा की गयी है, उससे अधिक राशि शराब बेचकर जमा नहीं की गयी है.खुदरा दुकानों की होगी बंदोबस्ती
नयी उत्पाद नीति में खुदरा शराब दुकानों की बंदोबस्ती होगी. नयी नीति में मॉडल शराब दुकान खोलने का भी प्रावधान किया गया है. इसमें दुकान परिसर में शराब पीने की अनुमति दी जायेगी. खुदरा शराब की बिक्री के लिए थोक शराब जेएसबीसीएल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. राज्य के शराब व्यापारी काफी दिनों से लाइसेंस के माध्यम से दुकान आवंटन की मांग कर रहे थे.
नयी नीति को लेकर तेजी से हो रहा काम
राज्य में प्रस्तावित नयी उत्पाद नीति को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. नीति पर प्राप्त सुझाव व आपत्ति को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नयी उत्पाद नीति के तहत एक अप्रैल से खुदरा शराब बेचने की तैयारी है. अगर नीति लागू करने की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी नहीं हो पाती है, तो नयी नीति लागू होने तक जेएसबीसीएल के माध्यम से खुदरा शराब की बिक्री की जा सकती है.योगेंद्र प्रसाद, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्रीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है