18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन 3 लाख से अधिक महिलाओं को देंगे मंईयां सम्मान योजना की सौगात

JMMSY: झारखंड के 5 जिलों की 3 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में हेमंत सोरेन 4 सितंबर को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे.

JMMSY: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ का दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम 4 सितंबर को होगा. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रांची के नामकुम खोजाटोली आर्मी कैंप स्थित कुटियातु चौक के पास आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में किया गया है. इस ग्राउंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 जिलों की 3 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर करेंगे.

5 जिलों की बहन-बेटियों के खाते में पहुंचेंगे JMMSY के 1000 रुपए

इसी समारोह में लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण भी हेमंत सोरेन करेंगे. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिलों रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा की महिलाओं के खाते में पैसे पहुंचेंगे. दावा किया जा रहा है कि नामकुम के आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में 4 सितंबर को 3 लाख से अधिक लाभुक शामिल होंगे.

लाखों महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके हैं पैसे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. कुछ मंत्रियों के भी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री संताल परगना, पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की लाखों महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के पैसे ट्रांसफर कर चुके हैं.

इन 5 जिलों की महिलाओं को मिलेगी सौगात

  • रांची
  • खूंटी
  • लोहरदगा
  • सिमडेगा
  • गुमला

मंईयां सम्मान योजना की राशि का वितरण कब होगा

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि के वितरण की तारीख तय हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 सितंबर को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिलों की महिलाओं के अकाउंक में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर करेंगे.

मंईयां सम्मान योजना में महिलाओं को कितने रुपए मिलेंगे

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत झारखंड की महिला लाभुकों को हर साल 12 हजार रुपए दिए जाएंगे. प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रमों के जरिए झारखंड सरकार महिलाओं के खाते में पहली किस्त भेज रही है. 4 सितंबर को रांची के नामकुम में आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां से 3 लाख से अधिक महिलाओं के अकाउंट में डीबीटी के जरिए पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे.

Also Read

मंईयां योजना को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल हुई तो CM हेमंत ने पूछा सवाल- BJP को झारखंड की बहनों से क्या तकलीफ

झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज से, मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अब 4 को

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel