22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा झूठ और दुष्प्रचार की सबसे बड़ी फैक्ट्री, बोले झामुमो महासचिव विनोद पांडेय

JMM News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा और बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथ लिया है. बाबूलाल मरांडी की डेमोग्राफी बदलने के आरोपों पर कहा कि झारखंड की कोई भी सीमा अंतरराष्ट्रीय सीमा से नहीं लगती. अगर घुसपैठ हो रही है, तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. बाबूलाल मरांडी के पास कोई प्रमाण है, तो वह दे, राज्य सरकार केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग करने को तैयार है.

JMM News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है और अब झूठे आंकड़ों व साम्प्रदायिक जहर के सहारे राजनीति कर रही है.

झारखंड की सीमा कहीं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से नहीं मिलती

विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड की किसी सीमा से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर नहीं जुड़ता. ऐसे में यदि कहीं घुसपैठ हुई है, तो इसके लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और उससे जुड़ी एजेंसियां जिम्मेदार हैं. भाजपा को इस मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने की बजाय केंद्र से जवाब मांगना चाहिए.

भाजपा दस्तावेज दे, केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करेंगे

उन्होंने चुनौती दी कि अगर भाजपा के पास कोई प्रमाणित दस्तावेज है, तो वह झारखंड सरकार को सौंपे. झारखंड सरकार उस आधार पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करने को तैयार है.

बाबूलाल मरांडी आदिवासी-मूलवासी को कर रहे गुमराह

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी आदिवासी-मूलवासी समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा ने ही अपने शासनकाल में झारखंड को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की दलदल में धकेला.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा की असलियत जान चुकी है जनता – झामुमो

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की असलियत जनता जान चुकी है. यह पार्टी सिर्फ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण चाहती है और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अविश्वास पैदा करती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा साफ कर देना चाहता है कि आदिवासी-मूलवासी की पहचान और अधिकार सर्वोपरि है, जिसे कोई बदल नहीं सकता. भाजपा कितना भी भ्रम फैलाये, जनता आने वाले समय में उसे करारा जवाब देगी.

जनता की अदालत से माकूल फैसला आयेगा – विनोद पांडेय

विनोद पांडेय ने कहा कि एसआईआर के माध्यम से भाजपा अपने पक्ष में मतदान कराने का षड्यंत्र रच रही. सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत में इसका माकूल फैसला आयेगा. थोड़ा इंतजार कीजिए. झारखंड के जागरूक मतदाताओं ने वर्ष 2024 में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को भरपूर आशीर्वाद देकर भाजपा को आईना दिखाया था.

इसे भी पढ़ें

सिमडेगा में फांसी पर लटकी मिली आदिवासी विधवा, बेटी ने जतायी हत्या की आशंका

BREAKING NEWS: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

SIR पर रार : सिमडेगा में 78% बढ़े मुस्लिम वोटर, बाबूलाल ने पेश किये आंकड़े, कांग्रेस-झामुमो-राजद पर बरसे

नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया फैसला, धनबाद की अदालत ने संजीव सिंह को किया बरी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel