JMM News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है और अब झूठे आंकड़ों व साम्प्रदायिक जहर के सहारे राजनीति कर रही है.
झारखंड की सीमा कहीं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से नहीं मिलती
विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड की किसी सीमा से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर नहीं जुड़ता. ऐसे में यदि कहीं घुसपैठ हुई है, तो इसके लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और उससे जुड़ी एजेंसियां जिम्मेदार हैं. भाजपा को इस मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने की बजाय केंद्र से जवाब मांगना चाहिए.
भाजपा दस्तावेज दे, केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करेंगे
उन्होंने चुनौती दी कि अगर भाजपा के पास कोई प्रमाणित दस्तावेज है, तो वह झारखंड सरकार को सौंपे. झारखंड सरकार उस आधार पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करने को तैयार है.
बाबूलाल मरांडी आदिवासी-मूलवासी को कर रहे गुमराह
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी आदिवासी-मूलवासी समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा ने ही अपने शासनकाल में झारखंड को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की दलदल में धकेला.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा की असलियत जान चुकी है जनता – झामुमो
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की असलियत जनता जान चुकी है. यह पार्टी सिर्फ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण चाहती है और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अविश्वास पैदा करती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा साफ कर देना चाहता है कि आदिवासी-मूलवासी की पहचान और अधिकार सर्वोपरि है, जिसे कोई बदल नहीं सकता. भाजपा कितना भी भ्रम फैलाये, जनता आने वाले समय में उसे करारा जवाब देगी.
जनता की अदालत से माकूल फैसला आयेगा – विनोद पांडेय
विनोद पांडेय ने कहा कि एसआईआर के माध्यम से भाजपा अपने पक्ष में मतदान कराने का षड्यंत्र रच रही. सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत में इसका माकूल फैसला आयेगा. थोड़ा इंतजार कीजिए. झारखंड के जागरूक मतदाताओं ने वर्ष 2024 में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को भरपूर आशीर्वाद देकर भाजपा को आईना दिखाया था.
इसे भी पढ़ें
सिमडेगा में फांसी पर लटकी मिली आदिवासी विधवा, बेटी ने जतायी हत्या की आशंका
BREAKING NEWS: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया फैसला, धनबाद की अदालत ने संजीव सिंह को किया बरी

