16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो-कांग्रेस ने शिबू सोरेन के लिए मांगा भारत रत्न, कहा- दिशोम गुरु के नाम पर हो जनजातीय विश्वविद्यालय

JMM-Congress Demands Bharat Ratna For Shibu Soren: झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो और उसके घटक दल कांग्रेस ने शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की है. साथ ही यह भी मांग की है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर एक जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाये. इतना ही नहीं, शिबू सोरेन के आवास को विरासत स्थल घोषित करने की भी मांग रखी है.

JMM-Congress Demands Bharat Ratna For Shibu Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की झारखंड इकाई ने मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाये. साथ ही उनके नाम पर एक जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की भी मांग की गयी है. कहा है कि शिबू सोरेन के आवास को विरासत स्थल घोषित किया जाये.

झारखंड कांग्रेस ने शिबू सोरेन को रांची में दी श्रद्धांजलि

प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय रांची में एक शोक सभा आयोजित की और झामुमो के सह-संस्थापक को श्रद्धांजलि दी. प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रियों, विधायकों और पूर्व मंत्रियों सहित कांग्रेस सदस्यों ने झारखंड के लिए शिबू सोरेन के योगदान को याद किया और राज्य को लेकर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.

झारखंड के लिए शिबू का बलिदान अविस्मरणीय – केशव

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शोकसभा के बाद संवाददाताओं से कहा कि झारखंड के लिए शिबू सोरेन का योगदान और बलिदान अविस्मरणीय है. इसलिए, हमने अपने दोनों सांसदों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिबू के आवास को विरासत स्थल घोषित करने की मांग

कमलेश ने आगे कहा, ‘हम उनके नाम पर एक जनजातीय विश्वविद्यालय की भी मांग करते हैं और उनके आवास को विरासत स्थल घोषित किया जाना चाहिए, ताकि लोग राज्य के लिए उनके योगदान को देख सकें.’

सुबोधकांत सहाय बोले- देश के बड़े आदिवासी नेता थे शिबू सोरेन

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि शिबू सोरेन न केवल झारखंड के, बल्कि देश के एक बड़े आदिवासी नेता थे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन के संघर्ष के कारण ही झारखंड को राज्य का दर्जा मिला. अगर आज हम विधायक, मंत्री, सांसद या मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकते हैं, तो यह उन्हीं की बदौलत है, जिन्होंने अलग झारखंड का निर्माण कराया. उनका योगदान अविस्मरणीय है.

इसे भी पढ़ें : शिबू सोरेन और 4 का संयोग, जन्म से मृत्यु तक बना रहा 4 का साथ

आदिवासी समाज के मार्गदर्शक थे शिबू सोरेन- कच्छप

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि शिबू सोरेन खासकर शोषितों, वंचितों और आदिवासी समाज के मार्गदर्शक थे. उन्होंने कहा कि वह हमेशा ‘जल, जंगल और जमीन’ के लिए लड़ते रहे. उनका निधन सभी के लिए एक बड़ी क्षति है. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया है.

भारत रत्न के हकदार हैं दिशोम गुरु शिबू सोरेन : विनोद

उधर, झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने एक बयान जारी कर भारत सरकार से अपील की है कि झारखंड राज्य के निर्माता, सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा और दिशोम गुरु के नाम से समूचे आदिवासी समाज में पूज्य शिबू सोरेन को भारत रत्न देने पर गंभीरता से विचार करे. गुरुजी का जीवन संघर्षशील, प्रेरणादायी और जन-सरोकारों से ओतप्रोत रहा है.

इसे भी पढ़ें : Murder in Boram: डायन-बिसाही के आरोप में 3 महिलाओं ने एक महिला की गला रेतकर कर दी हत्या

आदिवासी चेतना के वाहक थे गुरुजी – विनोद पांडेय

विनोद पांडेय ने कहा कि गुरुजी न केवल एक राजनेता थे, बल्कि वे आदिवासी चेतना के वाहक, शोषित-वंचित वर्ग के सशक्त प्रवक्ता और सामाजिक क्रांति के प्रतीक थे. उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन खड़ा किया, जिससे झारखंड के दूर-दराज के गांवों में चेतना फैली. शिक्षा के क्षेत्र में भी गुरुजी ने अनेक पहल की, ताकि आदिवासी समाज ज्ञान के माध्यम से सशक्त हो सके.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 3 महीने में वज्रपात, डूबने और सर्पदंश से 430 से अधिक लोगों की मौत

लंदन की पर्यावरणविद एला विट्स ने झारखंड के बर्डमैन पन्नालाल के साथ की बर्डवॉचिंग

मंडल डैम का काम जल्द होगा पूरा, विस्थापित 750 परिवारों का होगा पुनर्वास, मिलेंगे इतने रुपए

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा गांव पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel