Governor Santosh Gangwar in Nemra Village: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार 7 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा गये. राज्यपाल ने रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी और शोक-संतप्त परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की.

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन और परिवार के ढाढ़स बंधाया
राज्यपाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने गांव के लोगों से भी मुलाकात की. उनसे कहा कि शिबू सोरेन के निधन से वे भी दुखी हैं.
इसे भी पढ़ें : जीएसटी धोखाधड़ी मामले में झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ईडी के छापे
समाज को जागरूक करने के लिए प्रयासरत थे शिबू सोरेन – संतोष गंगवार
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ लोकसभा में लंबे समय तक काम किया. उस दौरान उन्हें गुरुजी को करीब से जानने और समझने का मौका मिला. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा है. वे जनसेवा और संघर्ष के प्रतीक थे तथा सदैव समाज को जागरूक करने हेतु प्रयासरत रहते थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गवर्नर ने शिबू सोरेन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया
झारखंड के गवर्नर ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की.
इसे भी पढ़ें
Murder in Boram: डायन-बिसाही के आरोप में 3 महिलाओं ने एक महिला की गला रेतकर कर दी हत्या
शिबू सोरेन और 4 का संयोग, जन्म से मृत्यु तक बना रहा 4 का साथ
World Tribal Day 2025: जनजातीय भाषाओं का डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन कर रहे डॉ गणेश मुर्मू

