16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा गांव पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार

Governor Santosh Gangwar in Nemra Village: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सर्वोच्च नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को उनके गांव पहुंचे. उन्होंने हेमंत सोरेन और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्हें ढाढ़स बंधवाया. राज्यपाल ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और कहा कि शिबू सोरेन के निधन से वे खुद बहुत दुखी हैं.

Governor Santosh Gangwar in Nemra Village: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार 7 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा गये. राज्यपाल ने रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी और शोक-संतप्त परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की.

Governor Santosh Gangwar Pays Tribute To Shibu Soren In Nemra Village Ramgarh Jharkhand
नेमरा गांव में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन और परिवार के ढाढ़स बंधाया

राज्यपाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने गांव के लोगों से भी मुलाकात की. उनसे कहा कि शिबू सोरेन के निधन से वे भी दुखी हैं.

इसे भी पढ़ें : जीएसटी धोखाधड़ी मामले में झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ईडी के छापे

समाज को जागरूक करने के लिए प्रयासरत थे शिबू सोरेन – संतोष गंगवार

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ लोकसभा में लंबे समय तक काम किया. उस दौरान उन्हें गुरुजी को करीब से जानने और समझने का मौका मिला. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा है. वे जनसेवा और संघर्ष के प्रतीक थे तथा सदैव समाज को जागरूक करने हेतु प्रयासरत रहते थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गवर्नर ने शिबू सोरेन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया

झारखंड के गवर्नर ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की.

इसे भी पढ़ें

Murder in Boram: डायन-बिसाही के आरोप में 3 महिलाओं ने एक महिला की गला रेतकर कर दी हत्या

शिबू सोरेन और 4 का संयोग, जन्म से मृत्यु तक बना रहा 4 का साथ

World Tribal Day 2025: जनजातीय भाषाओं का डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन कर रहे डॉ गणेश मुर्मू

ED Raid in Jamshedpur: स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल के यहां फिर ईडी के छापे, 4 ठिकानों पर पहुंची टीम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel