रांची : पश्चिमी विक्षाभ के कारण झारखंड में मौसम के बदलाव की संभावना जतायी गयी है. मौसम वैज्ञानिकों ने 19 और 20 फरवरी को कई जिलों में बारिश के आसार जताये हैं. 22 फरवरी से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी अगले दो दिनों दौरान चढ़ेगा.
19 फरवरी को छाया रहेगा बादल
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि मंगलवार शाम से ही राज्य के कई इलाकों में बादल छाने लगेगा. रांची समेत कई जिलों में 19 फरवरी को बादल छाया रहेगा. इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में कहीं कहीं गर्जन के वज्रपास के संकेत हैं. जबकि दूसरी तरफ इस दिन कोल्हान के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को रांची में गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश हो सकती है.
झारखंड मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
21 फरवरी को छाया रहेगा बादल
21 फरवरी को झारखंड के कई जिलों में सुबह सुबह धुंध छाया रहेगा. दिन में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. 22 फरवरी को राज्य के पूर्वी इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. लेकिन बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग ने वज्रपात से बचने के लिए हर संभव बचने के लिए कहा है. उन्होंने अपील की है कि लोग खेत, पेड़ और बिजली के खंभे के नीचे नहीं रहे.
न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के कहा है कि राज्य में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे दो-तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
किन किन जिलों में कब होगी बारिश
19 फरवरी को सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश की संभावना है. वहीं, 20 फरवरी को लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गुमला, रांची, खूंटी, सराकेला-खरसावां, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में बारिश के आसार हैं.