16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 5 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 18 से 22 सितंबर तक झारखंड में बारिश होने का अनुमान जताया है. 5 दिनों के लिए मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी वर्षा होगी, तो कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी दी गयी है. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है.

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि राज्य में 22 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वहीं, कुछ जगह 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली आंधी के साथ गरज के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए.

अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार तक पहुंचा

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास हिनू रोड स्थित मौसम केंद्र ने यह पूर्वानुमान जारी किया है. दैनिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा है कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दौसा और भुज से लौट रहा है. अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैल है. इसका असर झारखंड के मौसम पर देखने को मिलेगा.

उंटारी रोड में हुई सबसे ज्यादा 85.2 मिमी वर्षा

मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में मानसून पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा. इस दौरान अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई है. सबसे ज्यादा 85.2 मिलीमीटर वर्षा पलामू प्रमंडल के उंटारी रोड में हुई है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.1 डिग्री सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री लातेहार में रिकॉर्ड की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में 20 फीसदी अधिक बरसा मानसून

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग सामान्य वर्षा हुई. एक दिन में 7.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए. इस दौरान 7.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 2 फीसदी कम है. अगर पूरे राज्य की बात करें, तो राज्य में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है. राज्य में 935.3 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य माना जाता है, लेकिन इस बार 1119.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

24 घंटे में कहां, कितनी वर्षा हुई

कहां हुई वर्षाकितनी हुई वर्षा
उंटारी रोड85.2 मिलीमीटर
सिसई69.0 मिलीमीटर
लातेहार बालूमाथ41.0 मिलीमीटर
नावाडीह37.0 मिलीमीटर
हजारीबाग डीवीसी35.6 मिलीमीटर
बड़कागांव34.0 मिलीमीटर
मांडू डीवीसी33.1 मिलीमीटर
राजधनवार33.0 मिलीमीटर
जगरनाथपुर28.6 मिलीमीटर
रामगढ़26.4 मिलीमीटर
बारियातू23.0 मिलीमीटर
बोकारो थर्मल22.4 मिलीमीटर
शिलाईचक17.5 मिलीमीटर
तेनुघाट17.0 मिलीमीटर
हेंदगिर15.8 मिलीमीटर
भरनो15.4 मिलीमीटर
कोनेर12.2 मिलीमीटर
परसाबाद11.8 मिलीमीटर
Source : IMD Mausam Kendra Ranchi

इसे भी पढ़ें

पलामू, गढ़वा और चाईबासा समेत 7 जिलों में पेट्रोल के भाव 99 रुपए के पार, रांची में आज 84 पैसे महंगा हुआ ईंधन

रामगढ़ के चितरपुर में निर्माणाधीन पुल के पास शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

जामताड़ा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में झारखंड प्रभारी का बड़ा बयान – महिला नेतृत्व से मजबूत होगा संगठन

पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का आक्रोश, सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel