14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी, पतरातू डैम पर आज चुनाव आयोग की बैठक

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की टीम बुधवार को रांची पहुंची. गुरुवार को रामगढ़ जिले के पतरातू डैम पर चुनाव आयोग की टीम अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: रांची-भारत निर्वाचन आयोग की छह सदस्यीय टीम बुधवार को रांची पहुंची. टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, नितेश व्यास, प्रधान सचिव अरविंद आनंद और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार, आइजी एवी होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा और अन्य पदाधिकारियों ने किया. 11 जुलाई को चुनाव आयोग की टीम पतरातू रिसॉर्ट में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की हुई समीक्षा

रांची आने के बाद चुनाव आयोग की टीम के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. आयोग के पदाधिकारियों ने झारखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. के रवि कुमार ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. वहीं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद एवी होमकर ने विधि-व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने आयोग को बताया कि किस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में विधि व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा बलों की तैनाती किस तरह की गयी थी.

दो चरणों में हो सकते हैं चुनाव

झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराये जा सकते हैं. सूचना मिल रही है कि पहले चरण का चुनाव सितंबर के आखिरी हफ्ते में, जबकि दूसरे चरण का चुनाव अक्तूबर के पहले हफ्ते में कराया जा सकता है. यानी दुर्गापूजा के पहले झारखंड में विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं.

2019 का विधानसभा चुनाव हुआ था पांच चरणों में

सूत्रों ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों को कम से कम चरणों में संपन्न कराने की तैयारी कर रहा है. इसी के तहत झारखंड में मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन की तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गयी है. वहीं, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 19 अगस्त तय कर दी गयी है. झारखंड में 2019 का विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराया गया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि झारखंड में चुनाव आयोग की टीम बैठक करने के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर भी जायेगी. इन राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग की टीम पहुंची रांची, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पतरातू में करेगी मंथन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें