14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग की टीम पहुंची रांची, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पतरातू में करेगी मंथन

Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग की टीम बुधवार की शाम रांची पहुंची. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

Jharkhand Assembly Election: रांची-चुनाव आयोग के वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त नितेश कुमार व्यास और प्रधान सचिव अरविंद आनंद बुधवार की शाम रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के साथ रांची जिला के वरीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. 11 जुलाई को आयोग की टीम पतरातू में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेगी.

पतरातू में समीक्षा करेगी चुनाव आयोग की टीम


भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा गुरुवार को पतरातू पर्यटन विहार स्थित सभागार में झारखंड में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी.

चुनाव आयोग के पदाधिकारी पतरातू डैम पर करेंगे मंथन

झारखंड में विधानसभा का चुनाव महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ हो सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. राज्य में समय से पहले विधानसभा का चुनाव होगा या नहीं, 11 जुलाई को इस पर फैसला हो सकता है. पतरातू डैम में चुनाव आयोग के पदाधिकारी इस पर मंथन करेंगे.

सभी उपायुक्तों के साथ बैठक करेगी चुनाव आयोग की टीम

11 जुलाई को झारखंड के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों के साथ चुनाव आयोग की टीम बैठक करेगी और उनसे रिपोर्ट लेगी. इसके बाद टीम आकलन करेगी कि झारखंड में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है या नहीं. फिर चुनाव आयोग की टीम अपनी अनुशंसा चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों को सौंपेगी.

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को


झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को किया जाएगा. मतदाता सूची में शामिल वोटर्स विधानसभा चुनाव में वोट कर सकेंगे. इसे अंतिम रूप देने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव समय से पहले होगा या नहीं, पतरातू डैम पर होगा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें