झारखंड राज्य क्लेकोर्ट टेनिस प्रतियोगिता खेल संवाददाता, रांची विजेता और जीत झारखंड राज्य क्लेकोर्ट टेनिस प्रतियोगिता में क्रमश: बालिका अंडर-12 और बालक अंडर-14 में विजेता बने. शुक्रवार को खेले गये फाइनल में विजेता ने अलाभ्या को 6-0 से, जबकि जीत ने अनंत एस झा को 7-1 से हरा कर खिताब जीता. झारखंड टेनिस संघ और रांची जिमखाना क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के बालक अंडर-16 डबल्स में उत्कर्ष कुमार व आरुष रॉय की जोड़ी चैंपियन बनी. उन्होंने आनंद रॉय व अरिंदम चक्रवर्ती की जोड़ी को 7-3 से हराया. वहीं, बालक अंडर-18 में स्नेहल एस मुंडा व रिशांक यादव की जोड़ी ने दियान सिंघल व यशराज नागेलिया की जोड़ी को हरा कर खिताब जीता. विजेताओं को झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह ने पुरस्कृत किया. वहीं, बालिका अंडर-12 की चैंपियन विजेता को जनवरी में हुई हार्डकोर्ट और आरजीसी में चल रही क्लेकोर्ट प्रतियोगिता में खिताब जीतने पर सुपर स्लैम विनर घोषित किया गया और कैश अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. शुक्रवार को अलग-अलग वर्ग के सेमीफाइनल भी खेले गये. बालक अंडर-16 में आरुष रॉय ने कुणाल मुर्मू को 6-2 से व अर्श परमार ने अरिंदम चक्रवर्ती को 6-2 से, पुरुष सिंगल्स में साहिल अमीन ने रणवीर एस देव को 4-1, 4-2 से, देव सिन्हा ने रोहित कुमार लाला को 4-1, 4-2 से, बालक अंडर-18 में शौर्य ने डी सिंघल को 4-2, 4-1 से, स्नेहल मुंडा ने रिशांक यादव को 5-4, 2-4, 10-4 से, बालक अंडर-12 में लक्ष्य राज सिंह ने अविघ्न पाठक को 5-4 से, जबकि शिवांश कुमार ने सूर्यांश बनर्जी को 5-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है