8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : परिवहन शुल्क में वृद्धि की तैयारी, विभाग ने मांगे सुझाव

झारखंड मोटरगाड़ी (संशोधन) नियमावली 2021 की तर्ज पर ही फिर से झारखंड मोटरगाड़ी (संसोधन) नियमावली 2023 लागू करने के लिए प्रारूप जारी किया है. इसका वे लोग विरोध करते हैं. इस प्रारूप के खिलाफ वे लोग फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.

परिवहन विभाग परमिट शुल्क समेत अन्य प्रकार के शुल्क में वृद्धि करने की तैयारी है. इसको लेकर उसने झारखंड मोटरगाड़ी (संशोधन) नियमावली 2023 का प्रारूप जारी किया है. साथ ही लोगों से 21 दिनों के भीतर आपत्ति दर्ज कराने के अलावा सुझाव मांगा है. आमलोग व प्रभावित लोग इसके प्रकाशन की तिथि चार अक्तूबर से 21 दिनों के अंदर आपत्ति या सुझाव परिवहन विभाग के सचिव को ऑफिस के पते पर दे सकते हैं. चाहें, तो ई-मेल [email protected] पर भी आपत्ति या सुझाव दे सकते हैं. हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है. नये प्रारूप के अनुसार परमिट शुल्क में एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की वृद्धि का प्रस्ताव है. आवेदन शुल्क और निबंधन शुल्क में दोगुनी वृद्धि करने का प्रस्ताव है.

झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने किया विरोध

झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक के बाद इसके अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि झारखंड मोटरगाड़ी (संशोधन) नियमावली 2021 के विरोध में वे लोग हाइकोर्ट गये थे. कोर्ट ने इस नियमावली पर रोक लगा दी थी. लेकिन विभाग ने एक-दो मदों को छोड़कर झारखंड मोटरगाड़ी (संशोधन) नियमावली 2021 की तर्ज पर ही फिर से झारखंड मोटरगाड़ी (संसोधन) नियमावली 2023 लागू करने के लिए प्रारूप जारी किया है. इसका वे लोग विरोध करते हैं. इस प्रारूप के खिलाफ वे लोग फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.

विभिन्न प्रकार के वाहनों का परमिट शुल्क

  • मद : शुल्क : नया शुल्क

  • विशेष स्टेज कैरेज (बस) के लिए पांच वर्ष का स्थायी परमिट : छह हजार रु. : नौ हजार रु.

  • स्टेज कैरेज सेवा (बस) के पांच वर्ष का स्थायी परमिट : छह हजार रु. : नौ हजार रु.

  • कांट्रेक्ट कैरेज मोटर कैब के एक क्षेत्र का पांच वर्ष के लिए स्थायी परमिट : दो हजार रु. : तीन हजार रु.

  • कांट्रेक्ट कैरेज मोटर कैब के दो क्षेत्र का पांच वर्ष के लिए स्थायी परमिट : 3600 रु. : 4500 रु.

  • कांट्रेक्ट कैरेज मोटर कैब के दो से ज्यादा क्षेत्र का पांच वर्ष के लिए स्थायी परमिट : 6000 रु. : 7500 रु.

  • कांट्रेक्ट कैरेज मैक्सी कैब के एक क्षेत्र का पांच वर्ष के लिए स्थायी परमिट : दो हजार रु. : चार हजार रु.

  • कांट्रेक्ट कैरेज मैक्सी कैब के दो क्षेत्र का पांच वर्ष के लिए स्थायी परमिट : 3600 रु. : 6000 रु.

  • कांट्रेक्ट कैरेज मैक्सी कैब के दो से ज्यादा क्षेत्र का पांच वर्ष के लिए स्थायी परमिट : 6000 रु. : 9000 रु.

  • कांट्रेक्ट कैरेज कैब व मैक्सी के अलावा अन्य वाहनों के लिए पांच वर्ष का परमिट : 10 हजार रु. : 15 हजार रु.

  • प्राइवेट कैरियर का पांच वर्षों के लिए स्थायी परमिट शुल्क : 3000 रु. : 5000 रु.

  • मालवाहक का एक क्षेत्र के लिए स्थायी परमिट शुल्क : 2000 रु. : 4000 रु.

  • मालवाहक का दो क्षेत्र के लिए स्थायी परमिट शुल्क : 3600 रु. : 6000 रु.

  • मालवाहक का दो से ज्यादा क्षेत्र के लिए स्थायी परमिट शुल्क : 6000 रु. : 9000 रु.

  • नौ से अधिक यात्रियों ढोने योग्य वाहन का पांच वर्षों का स्थायी परमिट : 1000 रु. : 2000 रु.

Also Read: झारखंड में बालू की भी होती है ऑनलाइन बुकिंग, इस ऐप के जरिए आप घर बैठे कर सकते हैं ऑर्डर, जानें क्या है तरीका

ऑटो रिक्शा के लिए पांच वर्षों का स्थायी परमिट शुल्क पांच हजार रुपये अंत:स्थापित

  • निबंधन शुल्क

  • पहले :::: प्रस्तावित

  • दो पहिया वाहन का योग्यता प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति के लिए शुल्क : 100 रु. : 200 रु.

  • एलएमवी का योग्यता प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति के लिए शुल्क : 200 रु. : 400 रु.

  • एमएमवी का योग्यता प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति के लिए शुल्क : 300 रु. : 600 रु.

  • एचएमवी का योग्यता प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति के लिए शुल्क : 400 रु. : 800 रु.

आवेदन पत्र के लिए निर्धारित शुल्क

  • सभी प्रकार के वाहनों के लिए स्थायी व अस्थायी परमिट के लिए आवेदन शुल्क 500 रु.

  • जिस प्रायोजन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है उसके लिए आवेदन

  • शुल्क 500 रु.

  • बसों के समय सारणी में परिवर्तन के लिए आवेदन शुल्क तीन हजार की जगह 50000 रु.

  • आपत्ति दाखिल करने के लिए प्रोसेस शुल्क एक हजार की जगह

  • 2500 रुपये.

  • मालवाहक वाहनों के स्थायी राष्ट्रीय परमिट के लिए आवेदन शुल्क 500 रु. की जगह 1000 रु.

  • पर्यटक वाहनों के लिए परमिट शुल्क 15 हजार रुपये अंत:स्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel