22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव व मुख्यमंत्री हेमंत की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में क्यों मची हलचल? जानें

कल तेलंगना के सीएम चंद्रशेखर राव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात हुई जिसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों के एक तीसरे मोर्चे के कवायद तेज हो गयी. हालांकि चंद्रशेखर राव ने इस बात को सिरे से नकार दिया

रांची: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) अपनी पुत्री व एमएलसी कविता राव के साथ शुक्रवार को रांची पहुंचे. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के बैठक की और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को शॉल ओढ़ाकर उनसे आशीर्वाद भी लिया. उनकी यह यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों के एक तीसरे मोर्चे के कवायद के रूप में देखी जा रही है.

वह अलग-अलग राज्यों के गैर-भाजपा व गैर-कांग्रेस सीएम से मुलाकात कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. अगली कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने गलवान में शहीद हुए झारखंड के दो जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक भी सौंपा.

कोई मोर्चा नहीं, पर देश के लिए सोच रहा :

हालांकि केसीआर ने कोई मोर्चा बनाने की बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि न तो एंटी बीजेपी और न ही एंटी कांग्रेस का मोर्चा बन रहा है. न ही वह कोई तीसरा मोर्चा बना रहे हैं. फिलहाल अटकलों पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि राजनीति को लेकर हेमंत सोरेन से बात हुई है.

पूरे देश में ही राजनीति को लेकर चर्चा हो रही है. आजादी मिले 75 साल होने को हैं, लेकिन देश को जो हासिल होना चाहिए, वह अभी तक नहीं हुआ है. हमारी केंद्र सरकार ठीक से नहीं चल रही है. इस सिलसिले में वह देश के कई नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. उनका मकसद सिर्फ देश को सही दिशा में ले जाना है. तेलंगाना सीएम केसीआर ने जल्दी ही सबके साथ बैठक आयोजित करने का संकेत भी दिया. लेकिन कब करेंगे, यह नहीं बताया.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें