संवाददाता, कोलकाता
डेटिंग ऐप पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपनी बातों एवं लुभावने जाल में फंसाकर मोटी रकम ठगने के आरोप में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने मोहम्मद रहमान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना 10 जनवरी की है. जांच के बाद पुलिस ने पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद आरोपी को चिह्नित कर रविवार को जोड़ासांको इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित शिकायतकर्ता की आरोपी के साथ एक डेटिंग ऐप पर दोस्ती हुई थी. उसी जानकारी के आधार पर गत 10 जनवरी को जोड़ासांको इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि उसने धमकी देकर पीड़ित से ऑनलाइन 21 हजार रुपये वसूल लिये. सोमवार को अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को 17 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.कॉल सेंटर खोल विदेशियों को ठगनेवाला न्यायिक हिरासत में
कोलकाता. महानगर में एक कॉल सेंटर संचालित कर विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार संदीप हल्दर को अदालत ने 15 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. आरोपी को कुछ दिन पहले लालबाजार पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, संदीप हल्दर कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को फोन कर खुद को तकनीकी सहायता कर्मी बताता था. इस दौरान वह तकनीकी मदद के बहाने पीड़ितों से उनकी बैंकिंग और अन्य गोपनीय जानकारियां हासिल कर लेता था और बाद में इन्हीं विवरणों का इस्तेमाल कर उनसे मोटी रकम की ठगी करता था. सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि गिरफ्तार आरोपी कॉल सेंटर के कंप्यूटर सिस्टम पर काम करता था और ठगी से जुड़ा डेटा एकत्र करने की जिम्मेदारी संभालता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था. हालांकि, सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को 15 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

