21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: रांची के इस इलाके में प्रशासन ने 12 घंटे के लिए लगाई निषेधाज्ञा, जानें वजह

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में जिला प्रशासन ने सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक निषेधाज्ञा लगा दी है. क्या है इसकी वजह, पढ़ें.

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के एक इलाके में रांची जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगाने की घोषणा कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जिस इलाके में निषेधाज्ञा लगाई गई है, उस इलाके में सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक किसी प्रकार की जनसभा या रैली आदि का आयोजन नहीं किया जा सकेगा.

भाजयुमो की ‘युवा आक्रोश रैली’ से पहले मोरहाबादी के पास निषेधाज्ञा

जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छात्र संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ‘युवा आक्रोश रैली’ से एक दिन पहले यह कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लगाने का आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि निषेधाज्ञा आदेश सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान इस इलाके में किसी प्रकार के धरना, रैली और जनसभा करने पर रोक रहेगी.

मोरहाबादी मैदान के 500 मीटर के दायरे में रैली, प्रदर्शन पर रोक

रांची के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने कहा है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 163 को मोरहाबादी मैदान को छोड़कर उसके 500 मीटर के दायरे में लागू कर दिया गया है. निषेधाज्ञा में विशेष रूप से जनसभा, रैली, धरना, प्रदर्शन करने और इस परिधि के भीतर 5 या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. क्षेत्र में ‘लाउडस्पीकर’ बजाने पर भी प्रतिबंध है.

जिला प्रशासन ने कहा- सीएम आवास घेरना चाहते हैं कुछ संगठन

जिला प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में चिंता व्यक्त की गई है कि कुछ संगठन या दल धरना, प्रदर्शन और रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. उनके द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी योजना है. ज्ञात हो कि भाजयुमो ने शुक्रवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ ‘युवा आक्रोश रैली’ का आयोजन किया है. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के भी शामिल होने की बात कही गई है.

भाजयुमो ने कहा- हेमंत सोरेन सरकार ने वादे नहीं निभाए

भाजपायुमो का आरोप है कि हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के युवाओं को प्रति वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. नौकरी नहीं दे पाने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने का आश्वासन दिया था. पारा शिक्षकों, अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण का वादा किया था. इसे पूरा नहीं किया. इतना ही नहीं, जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. नौकरियों की बिक्री की गई.

हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांगने की तैयारी कर रहा भाजयुमो

भाजयुमो का कहना है कि उपरोक्त तमाम मुद्दों के साथ-साथ नियोजन नीति जैसे मुद्दे पर हेमंत सरकार से जवाब मांगेंगे. झारखंड का युवा इस सरकार के खिलाफ नए हूल और उलगुलान के लिए तैयार है. रैली को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा पदाधिकारी, सांसद एवं विधायक संबोधित करेंगे.

युवा आक्रोश रैली होकर रहेगी, मोरहाबादी में ही होगी : प्रिंस कुमार

युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार ने मोरहाबादी के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लगाए जाने के रांची जिला प्रशासन के फैसले पर कहा कि जिला प्रशासन का काम निषेधाज्ञा लगाना है. हमारा काम कार्यक्रम करना है. हमने तय किया है कि युवा आक्रोश रैली निकालेंगे, तो हम निकालेंगे. कोई निषेधाज्ञा हमें रोक नहीं सकती. प्रिंस कुमार ने कहा कि हमारी युवा आक्रोश रैली होकर रहेगी और मोरहाबादी मैदान में ही होगी.

Also Read

रांची में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू, दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश, जानें क्या कर सकेंगे और क्या नहीं

सीएम हाउस सहित राजधानी रांची के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आज निषेधाज्ञा, 2000 से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले रांची में निषेधाज्ञा, झारखंड में 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात

Ranchi News: सीजीएल परीक्षा की तिथि बदलने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel