29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विधानसभाध्यक्ष के न्यायाधिकरण में दल-बदल मामले की सुनवाई शुरू, बाबूलाल मरांडी ने दी ये दलील

झाविमो से चुनाव जीत कर आनेवाले बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के दलबदल मामले में सुनवाई स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के न्यायाधिकरण में शुरू

रांची : झाविमो से चुनाव जीत कर आनेवाले बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के दलबदल मामले में सुनवाई स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के न्यायाधिकरण में शुरू हो गयी है़ सोमवार को पहली सुनवाई करते हुए स्पीकर श्री महतो ने दोनों पक्षों की बात सुनी़ बाबूलाल मरांडी की आेर से पक्ष रखते हुए वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय की दलील थी कि श्री मरांडी की आेर से हाइकोर्ट में रिट पिटिशन दायर किया गया है़

विधानसभा की ओेर से दलबदल को लेकर मिले नोटिस को चुनौती दी गयी है़ अधिवक्ता का कहना था कि जब तक इस मामले मेें हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक समय दे़ं अधिवक्ता श्री सहाय ने स्पीकर को बताया कि 17 नवंबर को ही श्री मरांडी की आेर से टाइम पिटिशन दिया गया है़

इस पर स्पीकर श्री महतो का कहना था कि केवल याचिका दायर कर देने से मामले की सुनवाई स्थगित नहीं की जा सकती है़ हाइकोर्ट का कोई आदेश आया हो, तो बताये़ं इस पर श्री मरांडी के अधिवक्ता श्री सहाय का कहना था कि याचिका दायर होने के बाद हाइकोर्ट में छुट्टी हो गयी़ कोरोना काल में सुनवाई ऑनलाइन हो रही है़ थोड़ा समय लग रहा है़

हमने छह सप्ताह का समय मांगा है़ स्पीकर ने कहा : मैं आपका अनुरोध मान्य नहीं कर सकता है़ कोई आदेश आता, तो विचार करता़ लेकिन बेहतर होगा कि आप पहले यहां अपना पक्ष रखे़ं अधिवक्ता श्री सहाय ने कहा : हाइकोर्ट से पहले यहां पक्ष रखना सही नहीं होगा़ यहां पक्ष रखेंगे,

तो अदालत हमारी दलील नहीं सुनेगी़ स्पीकर ने कहा : 17 दिसंबर का समय दे रहा हूं, तैयार हो कर आये़ं इधर, कांग्रेस में शामिल हुए बंधु तिर्की खुद न्यायाधिकरण के समक्ष मौजूद थे़ प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के अधिवक्ता सुमित गाड़ौदिया का कहना था कि हम तैयार हो कर आये़ं हमें पक्ष रखने दिया जाये़ इस पर स्पीकर ने कहा : आप तीनों का मामला एक है़ वाद संख्या एक है़ इसलिए एक साथ सभी की बात सुनेंगे़

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें