10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों से चार लाख नकद व 13 लाख के जेवर चोरी, घर बंद कर नेतरहाट घूमने गये थे

दो घरों से चार लाख नकद व 13 लाख के जेवर चोरी

रांची : दड़दाग गांव स्थित प्रभात कुमार व उनके बहनोई लालचंद साहू के घर में बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोर घर का ताला तोड़कर चार लाख नकद व 13 लाख के जेवरात चुरा ले गये. इस संबंध में प्रभात कुमार व लालचंद साहू ने गुरुवार की शाम ओरमांझी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार प्रभात कुमार व लालचंद साहू का घर अगल-बगल है.

दोनों परिवार के सदस्य बुधवार की सुबह घर में ताला बंद कर नेतरहाट घूमने गये थे. 14 जनवरी की सुबह करीब 9.30 बजे प्रभात कुमार के ही बगल के घर में रहने वाले उनके छोटे भाई अमर कुमार ने दोनों को फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद दोनों परिवार शाम में घर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गये. दोनों के घर में अलमीरा, अटैची व बक्सा खुला पड़ा था.

प्रभात कुमार के अलमीरा से डेढ़ लाख नकद, सोने का नेकलेस, पांच जोड़ी सोने का झुमका, पांच सोने की अंगूठी, पांच जोड़ी पायल गायब था. जिसकी कीमत उन्होंने छह लाख रुपये बतायी है. इसी तरह लालचंद साहू के घर से चोर अलमीरा व बक्सा खंगाल कर ढाई लाख नकद, एक जोड़ी सोने का कंगन, दो सोने की चेन, पांच जोड़ी सोने की कानबाली, तीन पीस सोने की अंगूठी, पांच जोड़ी चांदी की पायल चुरा ले गये. उन्होंने चोरी गये जेवरात की कीमत सात लाख रुपये आंकी है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें