19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बढ़ती ठंड को लेकर झारखंड के सभी स्कूलों में 1 से 5 तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक रहेंगी बंद

बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने झारखंड के सभी स्कूलों के एक से पांच तक की कक्षाएं 15 जनवरी, 2023 तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इससे पहले आठ जनवरी तक कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया गया था, लेकिन लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए इसे और आगे बढ़ाया गया है.

Jharkhand News: झारखंड में बढ़ती ठंड को लेकर शिक्षा विभाग ने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जानें से राहत दी है. राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में KG से पांच तक की कक्षाएं 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगी. 15 जनवरी को रविवार है इस कारण स्कूल बंद रहेंगे. इसके अगले दिन यानी 16 जनवरी, 2023 से सामान्य रूप से कक्षाएं संचालित होंगे. इससे पहले ठंड के कारण सरकार ने सभी स्कूलों को आठ जनवरी, 2023 तक बंद रखने का निर्देश दिया था. लेकिन, लगातार ठंड बढ़ने के कारण उस आदेश को आगे बढ़ाते हुए कक्षा एक से पांच के छात्रों की कक्षाएं 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. बता दें कि वर्तमान में राज्य के सभी जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो गया है. रांची के कांके में तो पारा 2.3 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, मैक्लुस्कीगांज में ओस की बूंदें भी जमने लगी है.

Undefined
Jharkhand news: बढ़ती ठंड को लेकर झारखंड के सभी स्कूलों में 1 से 5 तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक रहेंगी बंद 2

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश को आगे बढ़ाया

झारखंड में बढ़ते ठंड को लेकर शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं 15 जनवरी, 2023 तक बंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि पूर्व में शिक्षा विभाग ने आठ जनवरी तक इन कक्षाओं को बंद करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश को आगे बढ़ते हुए अब 15 जनवरी, 2023 तक एक से पांच तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है.

नौ जनवरी को उत्तर पश्चिमी भागों में चलेगी शीतलहर

मौसम केंद्र, रांची की मानें तो राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जतायी है. वहीं, आगामी 15 जनवरी तक राज्य के सभी स्थानों में सुबह में कोहरे या धुंध के बाद आसमान मुख्यत: साफ रह सकता है. इसके कारण मौसम शुष्क रहेगा.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात, रांची के मैक्लुस्कीगांज में जमी ओस की बूंदें

10 डिग्री सिल्सियस से नीचे गया पारा

बता दें कि शनिवार को राज्य के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान भी लगातार तीसरे दिन 10 डिग्री सेसि से नीचे रहा. कांके का पारा तो 2.3 डिग्री सेसि तक पहुंच गया. वहीं, क्लुस्कीगंज में ठंड के कारण ओस की बूंदें जम गयी. लगातार बढ़ रहे ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें