7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : रांची नगर निगम की बड़ी पहल, अब केवल साफ सफाई तक ही सीमित नहीं रहेगा निगम, स्कूल और अस्पताल भी करेगा संचालित

मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिख कर वित्तीय वर्ष 2021-22 के निगम बजट में इन सेवाओं को शामिल करने व इनपर होने वाले खर्च का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. बजट पर चर्चा के लिए 19 मार्च को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक बुलाने व 25 मार्च को बोर्ड की बैठक आयोजित करने को कहा है.

Jharkhand News, Ranchi News, News of Ranchi Municipal Corporation रांची : रांची नगर निगम सिर्फ साफ-सफाई व सैनिटेशन तक ही सीमित नहीं रहेगा. निगम नागरिक सुविधाओं का दायरा बढ़ायेगा. निगम राजधानी में दो स्कूल, अस्पताल व डिस्पेंसरी के अलावा अग्निशमन केंद्र खोलेगा.

मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिख कर वित्तीय वर्ष 2021-22 के निगम बजट में इन सेवाओं को शामिल करने व इनपर होने वाले खर्च का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. बजट पर चर्चा के लिए 19 मार्च को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक बुलाने व 25 मार्च को बोर्ड की बैठक आयोजित करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि निगम अभी साफ-सफाई का काम ही करता है. झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा-70 के तहत रांची नगर निगम वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीन महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इन तीन सेवाओं को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. निगम के अग्निशमन केंद्र के लिए नगर आयुक्त को अग्निशमन केंद्र का निर्माण करने व चार दमकल की गाड़ी खरीदने का डीपीआर तैयार किया गया है.

वहीं अस्पताल व डिस्पेंसरी सेवाओं को चालू करने के लिए डॉक्टर, नर्स व दवाई की समुचित सेवा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

निगम के दो स्कूलों में सातवीं तक होगी पढ़ाई

मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम राजधानी में दो स्कूल खोलेगा, जिसकी आधारभूत संरचना व शिक्षकों की व्यवस्था के लिए अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के रांची नगर निगम के बजट में शामिल करें. दो स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा-सात तक की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी, जिससे एससी-एसटी, ओबीसी व सामान्य वर्ग के गरीब तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel