10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंईयां सम्मान योजना के लिए आ रहे फर्जी कॉल पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, महिलाओं से की ये अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना के तहत आ रहे फर्जी कॉल पर लोगों को सतर्क करते हुए अपील की है कि वे अपने बैंक खाते की जानकारी न दें.

रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए निबंधित महिलाओं के पास राशि हस्तांतरण से संबंधित फर्जी कॉल आ रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने राज्य की महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना मिल रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहे हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है. इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से संबंधित कॉल आने पर ओटीपी या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करनेवाले के साथ कदापि साझा नहीं करें.

सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं से क्या आग्रह किया़

झारखंड सरकार इस योजना को लेकर महिलाओं को कोई कॉल नहीं कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी ऐसे कॉल आने पर सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें. ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है. कई साइबर फ्रॉड मैसेज या कॉल कर फ्रॉड कर रहे हैं.एसएमएस, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें.

सीएम ने पुलिस को क्या दिया निर्देश

सीएम ने पुलिस को भी निर्देश दिया है किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिह्नित करने का कार्य करे. सीएम ने कहा कि हालांकि झारखंड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क है.उन्होंने लोगों से भी कहा कि अपने परिचितों/रिश्तेदारों तक से भी यह जानकारी साझा नहीं करें.

Also Read: JMMSY: झारखंड में कब तक चलेगी हेमंत सोरेन सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना? जानिए सबकुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें