13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पुलिस वालों ने एक ही दिन में वसूल लिये 4.64 लाख रूपये, 43 लोग हुए गिरफ्तार, आज से और बढ़ेगी सख्ती

इसके एवज में पुलिस ने इनसे 2,65,172 रुपये वसूल किये. इस तरह कुल 464360 रुपये की वसूली जुर्माने के तौर पर की गयी. वहीं, विभिन्न जिलों से 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सिर्फ गिरिडीह में तीन दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया. वहीं, लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 15 मामले दर्ज किये गये.

Lockdown In Jharkhand Update, रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह ( swasthya suraksha saptah) में सख्ती के दूसरे दिन सोमवार को राज्य भर में पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के 3136 लोग पकड़े गये. इन लोगों से 1,99,188 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं 722 लोगों ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया.

इसके एवज में पुलिस ने इनसे 2,65,172 रुपये वसूल किये. इस तरह कुल 464360 रुपये की वसूली जुर्माने के तौर पर की गयी. वहीं, विभिन्न जिलों से 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सिर्फ गिरिडीह में तीन दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया. वहीं, लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 15 मामले दर्ज किये गये.

रांची में बगैर ई-पास व मास्क के पकड़े गये 327 लोग :

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदी के तहत सोमवार को 102 स्थानों पर ई-पास की चेकिंग हुई़, जिसमें 327 लोग बगैर पास के पकड़े गये. ऐसे लोगों से 1,63,500 रुपये जुर्माना वसूले गये. चेकिंग के दौरान आठ लोग बगैर मास्क के पाये गये. इन लोगों पर अाठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

चेकिंग के दौरान कुल 1,67,500 रुपये की वसूली की गयी़. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच का निरीक्षण करने ट्रैफिक एसपी स्वयं निकले़ उन्हें बताया गया कि कई जगह पर स्लाइड बैरियर नहीं रहने के कारण चार पहिया वाहन चालक गाड़ी नहीं रोकते हैं और भाग जाते है़ं. अब हर जगह स्लाइड बैरियर लगा कर चेकिंग की जायेगी़.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें