Jharkhand High Court New Chief Justice: रांची, राणा प्रताप-सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है. कॉलेजियम द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के ट्रांसफर के बाद वहां एक पद खाली होने की संभावना है. जस्टिस चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज हैं.
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लातेहार के बाद पलामू में माओवादियों से मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नीतीश यादव के दस्ते से एनकाउंटर
ये भी पढ़ें: IAS Transfer & Posting: झारखंड में 20 IAS अफसरों का तबादला, अजय नाथ झा को बोकारो की कमान, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: झारखंडियों ने अमेरिका में बनायी अलग पहचान, न्यू जर्सी में बिजाना के स्वर्ण जयंती समारोह में बोले सुदेश महतो

