Kisan Samridhi Yojna : किसान हमारे देश की रीढ़ हैं. सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन्हीं में से एक है किसान समृद्धि योजना. इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करती है. योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाली सिंचाई इकाइयां देती है. इससे किसान बिना किसी अतिरिक्त खर्चे और कठिन परिश्रम के अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं.
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
किसान समृद्धि योजना के तहत सरकार नदी, नाले, तालाब, पोखर, कुएं जैसे जलस्रोतों में 5 एचपी क्षमता के सौर ऊर्जा से चलने वाले सतही पंप सेट आधारित छोटे सिंचाई इकाई स्थापित करवाती है. इसकी सहायता से आसानी से 5 एकड़ खेत की सिंचाई की जा सकती है. इसकी खास बात यह है कि सौर ऊर्जा से संचालित होने के कारण किसानों को बिजली की भी कोई समस्या नहीं होती है. साथ ही यह हर मौसम में सिंचाई के लिए उपयोगी है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
पात्रता मापदंड
- आवेदक का झारखंड निवासी होना आवश्यक है.
- आवेदक के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- एक परिवार से केवल एक सदस्य ही पात्र होंगे.
- राशन कार्ड धारक हो.
आवश्यक दस्तावेज
- जमीन की मालगुजारी की रसीद
- वंशावली का शपथ पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के पोर्टल से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
- आवेदन पत्र भरने के बाद आपको ग्राम सभा से अनुमोदन कराना होगा.
- ग्राम सभा से अनुमोदित आवेदन को लेकर आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर चले जाएं. यहां से आपकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand Budget 2025: झारखंड के वित्त मंत्री ने पेश किया 145400 करोड़ का बजट, ये हैं प्रमुख घोषणाएं