19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा से 8533.89 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, जानें किस विभाग के लिए कितनी राशि है आवंटित

अनुपूरक बजट की कुल राशि में 20.71 करोड़ रुपये का प्रावधान चार्जड एक्सपेंडेचर के रूप में किया गया है. चार्जड एक्सपेंडेचर के रूप में हाइकोर्ट, राज्यपाल, जेपीएससी के लिए राशि का प्रावधान किया जाता है.

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8533.89 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किया. चालू वित्तीय वर्ष के द्वितीय अनुपूरक बजट में राजस्व खर्च के लिए 4671.14 करोड़ रुपये और पूंजीगत खर्च के लिए 3862.74 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

अनुपूरक बजट की कुल राशि में 20.71 करोड़ रुपये का प्रावधान चार्जड एक्सपेंडेचर के रूप में किया गया है. चार्जड एक्सपेंडेचर के रूप में हाइकोर्ट, राज्यपाल, जेपीएससी के लिए राशि का प्रावधान किया जाता है. सरकार ने द्वितीय अनुपूरक में सबसे ज्यादा राशि (2733.15 करोड़) का प्रावधान ऊर्जा विभाग के लिए किया गया है. यह प्रावधान ग्रामीण विद्युतिकरण योजना सहित बिजली की स्थिति में सुधार से जुड़ी योजनाओं के लिए किया गया है. आपदा प्रबंधन के लिए 2000 करोड़ और समाज कल्याण विभाग में सामाजिक सुरक्षा मद में 1158.85 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

अनुपूरक बजट में किस विभाग को कितनी राशि

विभाग राशि

कृषि 15739.09

पशुपालन 405.00

भवन निर्माण 8050.00

मंत्रिमंडल सचिवालय 1930.13

राज्यपाल सचिवालय 37.00

मंत्रिमंडल निर्वाचन 2159.00

मंत्रिमंडल निगरानी 7.00

नागर विमानन 938.00

सहकारिता 43421.80

ऊर्जा 273315.81

उत्पाद 28.00

वित्त विभाग 832.27

व्याज अदायगी 160.00

पेंशन 250.00

वाणिज्यकर 3125.80

खाद्य आपूर्ति 19759.95

वन पर्यावरण 12037.73

स्वास्थ्य परिवार कल्याण. 43404.84

विभाग राशि

उच्च शिक्षा 4440.02

गृह विभाग 22043.45

आइपीआरडी 4239.00

श्रम नियोजन 16053.04

विधि विभाग 286.00

हाइकोर्ट 1840.09

खान भूतत्व 22.30

अल्पसंख्यक कल्याण 5600.77

संसदीय कार्य 2.00

विधानसभा 403.00

कार्मिक 763.87

जेपीएससी 34.84

योजना विकास 57.61

राजभाषा 8.00

आपदा प्रबंधन 20007.47

राजस्व भूसुधार 8692.15

पथ निर्माण 10000.67

ग्रामीण विकास 21788.35

विभाग राशि

तकनीकी शिक्षा 485.00

सूचना प्रावैधिकी 373.30

पर्यटन 14.34

परिवहन 50.00

नगर विकास 25169.56

जल संसाधन 14583.33

लघु सिंचाई 10.69

कल्याण 105815.72

कला संस्कृति 6.50

मत्स्य 5.40

डेयरी 40.77

आरइओ 35032.00

पंचायती राज 10247.05

स्कूली शिक्षा 3477.63

प्राथमिक शिक्षा 5.00

समाज कल्याण 115885.68

(राशि लाख रुपये में)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel