रांची. राज्य में रूआर-2025 (बैक टू स्कूल कैंपेन) के तहत स्कूल छोड़ चुके 51811 बच्चों का फिर से नामांकन कराया गया है. वर्ष 2024-25 में स्कूल छोड़ चुके लगभग 43 हजार बच्चों का नामांकन हुआ था. वर्ष 2025-26 में 51,811 बच्चों का नामांकन हुआ है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार, बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत कुल 1,38,693 बच्चों का नामांकन स्कूलों में हुआ है. इनमें से 51811 ऐसे बच्चे हैं, जो पहले स्कूल में नामांकित थे, पर बाद में किसी कारण से स्कूल छोड़ दिये थे. नामांकन के साथ-साथ इन बच्चों की फिर से स्कूलों में उपस्थिति भी सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा अभियान के तहत 86,882 नये बच्चों का भी नामांकन कराया गया. राज्य के 6,834 स्कूलों ने अब तक नामांकन के संबंध में रिपोर्ट झारखंड शिक्षा परियोजना को नहीं भेजा है. इस संबंध में जिलों को 30 जून तक परियोजना को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.
कई जिलों में लक्ष्य पूरा नहीं
जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कई जिलों में अब तक आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन का लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है. इनमें रांची, पाकुड़, गुमला, बोकारो, दुमका, देवघर, गढ़वा, पलामू, गोड्डा, गिरिडीह, रामगढ़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, साहेबगंज, लातेहार एवं जामताड़ा शामिल हैं. सभी जिलों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.पांच अगस्त तक जीरो ड्रॉप आउट घोषित करने का निर्देश
जानकारी के अनुसार, 28222 विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में एक भी आउट ऑफ स्कूल बच्चे नहीं है. विभाग द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों द्वारा दी गयी रिपोर्ट की फिर से जांच कर ली जाये. स्कूलों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर इन विद्यालयों को पांच अगस्त तक जीरो ड्रॉप आउट विद्यालय घोषित करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य में फिलहाल 7128 विद्यालय जीरो ड्रॉप आउट स्कूल घोषित है. इस संबंध में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.3316 स्कूलों ने शिशु पंजी को अपडेट नहीं किया
राज्य के 3,316 स्कूलों ने अब तक शिशु पंजी को अपडेट करने का कार्य पूरा नहीं किया है. इन स्कूलों को पंजी अपडेट करने का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिलों को रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

