मैक्लुस्कीगंज. दीपोत्सव के अवसर पर मैक्लुस्कीगंज के नावाडीह में सोहराय डाइर जतरा का आयोजन किया गया. मेले की शुरुआत स्थानीय रॉकी पहान व किसुन गंझू ने पारम्परिक रूप से पूजन कर किया. वहीं अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मेले में रांची, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ, चंदवा सहित अन्य जगहों से आये लोगों ने कृषि उपकरण, खिलौने, मिठाई, शृंगार सहित ईंख आदि की खरीदारी की. मौके पर डबलू पहान, नकुल पहान, टाईगर पहान, छोटू पहान, बिनोद मुंडा, शिवनारायण लोहरा, भरत महतो, ठिभरा मुंडा, कैलाश मुंडा, महावीर मुंडा, सुधीर मुंडा, रोहित मुंडा, रमेश गंझू, पूषण गंझू, सुधीर गंझू, जुगल गंझू, भूनू लोहारा, बिनोद भुईया अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

