27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: इप्टा के कलाकारों ने नाटक ‘टोबा टेक सिंह’ का किया मंचन, समारोह में पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

Ranchi News: देश विभाजन के बाद लाहौर जेल के मानसिक रोगियों पर केंद्रित 'टोबा टेक सिंह' नाटक का मंचन रविवार को रांची के यूनियन क्लब सभागार में किया गया. इप्टा के कलाकारों ने अपने दमदार किरदार से नाटक को जीवंत कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर पिछले दिनों आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ranchi News: रांची-राजधानी रांची के यूनियन क्लब सभागार में रविवार को सआदत हसन मंटो के प्रसिद्ध नाटक ‘टोबा टेक सिंह’ का मंचन किया गया. इसमें इप्टा के कई कलाकारों ने अपनी दमदार भूमिका से नाटक को जीवंत कर दिया. ये नाटक देश विभाजन के बाद लाहौर के पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों पर केंद्रित है. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के नृत्य से की गयी. इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च को ‘सरफरोश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.

नाटक ‘टोबा टेक सिंह’ में क्या है खास?

सआदत हसन मंटो लिखित प्रसिद्ध नाटक ‘टोबा टेक सिंह’ का निर्देशन भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) रांची जिला सचिव सुमेधा मल्लिक ने किया. यह नाटक एक व्यंग्यात्मक लघु कथा है जो देश विभाजन के बाद लाहौर के पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों की कहानी है, जो ऐसे बेतुके विभाजन पर व्यंग्य करती है. भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद लाहौर के पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों की अदला-बदली पर केंद्रित है. कहानी का मुख्य पात्र बिशन सिंह है, जो टोबा टेक सिंह नामक शहर से है और वह पागलखाने में बंद है. भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने पागलखाने में बंद मानसिक रोगियों की अदला-बदली करने का फैसला किया, जिसमें बिशन सिंह को भी भारत भेजा जाना था. बिशन सिंह को जब पता चलता है कि उसका शहर टोबा टेक सिंह अब पाकिस्तान में है तो वह जाने से इनकार कर देता है और चिल्लाता है कि ‘टोबा टेक सिंह’ कहां है? भारत में या पाकिस्तान में? मानसिक रोगियों के दिमाग में किस तरह से कौतूहल मचा हुआ था उसे रंगमंच पर उतारने का काम लेखक सआदत हसन मंटो ने किया है.

Ipta Play
नाटक ‘टोबा टेक सिंह’ का मंचन करते इप्टा के कलाकार

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

इन्होंने निभायी अहम भूमिका

‘टोबा टेक सिंह’ नाटक में डॉक्टर की भूमिका में सुमेधा मलिक, फौजी की भूमिका में प्रशांत, वकील के रोल में पीयूष, प्रोफेसर अंजलि, चना वाला सौरभ, नर्तकी ऐश्वर्या, कवयित्री आस्था, चपरासी रोशन, फजल की भूमिका में विहान शाश्वत और मुलाकाती की भूमिका एगनेटिश ने अदा की.

मौके पर ये थे उपस्थित

इस मौके पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) झारखंड के पूर्व कार्य अध्यक्ष श्यामल मलिक, प्रदीप तरफदार, विनय भूषण, श्यामल चक्रवर्ती सोंटा, अधिवक्ता कलाम रशिदी, अजय सिंह, प्रवीण कर्मकार, परवेज कुरैशी सहित एकता के कई कलाकार और पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel