रांची. कायस्थ समाज आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. भगवान चित्रगुप्त के वंशज के रूप में हर देश के शीर्ष स्थानों पर कायस्थ आज अपनी बुद्धिमता साबित कर रहे हैं. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय ने कही. वे महासभा द्वारा अशोक नगर क्लब में आयोजित पदाधिकारी सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य प्रभारी मुकेश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीबी सहाय के सार्थक प्रयास से गठित प्रदेश की नवगठित कमेटी को बधाई दी.
महासभा ने लोगों को जोड़ने का काम किया
विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कायस्थ महासभा हमेशा से समाज के लोगों को जोड़ने और उनकी सहायता करने के लिए तत्पर रहा है. उन्होंने नवगठित टीम को बधाई दी. स्वागत भाषण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य प्रभारी मुकेश कुमार ने दिया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीबी सहाय ने कहा कि समाज का एकमात्र उद्देश्य है कोई भी भाई टूटे ना, कोई भी भाई छूटे ना और कोई भी भाई रूठे ना. इससे पूर्व चित्रगुप्त जी के वंदन के साथ समारोह की शुरुआत हुई. इस बार कुमार सुशील की अस्वस्थता और उनके आर्किड अस्पताल में भर्ती रहने के कारण महासभा ने होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. कार्यक्रम में विवेक अखौरी, मानस सिन्हा, संदीप वर्मा, डॉ शांतनु, अमित अखौरी, सुमित बरियार, रतन वर्मा, पंकज सिन्हा, मनीष सिन्हा, श्वेतांक, संदीप, दीपक मल्लिक, राजेश सिन्हा, नीतू सिन्हा, निर्मला कर्ण, डेजी सिन्हा, कावेरी सिन्हा, पूनम वर्मा, उषा वर्मा, सत्या सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है