रांची. एनएचआरसी ने डीजीपी को राज्य में सक्रिय फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है. जिसमें बताया गया है कि यह मामला साहिबगंज में इलाज के दौरान छह वर्षीया बच्ची की मौत से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद साहिबगंज डीसी से एक रिपोर्ट हासिल की गयी थी.
जांच तीन सदस्यीय टीम ने की थी
जिसमें बताया गया है कि पूरे मामले की जांच तीन सदस्यीय टीम ने की थी. जांच में यह बात सामने आयी है कि बच्ची का आरंभिक इलाज स्थानीय राजा मेडिकल में एक फर्जी चिकित्सक ने किया था. यहां से बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन यहां भी इमरजेंसी के डॉक्टर इंचार्ज ने तत्काल मरीज को अटेंड नहीं किया. अगर तत्काल बच्ची का इलाज किया जाता, तो शायद उसकी जान सकती थी. इस रिपोर्ट के आधार पर एनएचआरसी ने यह लिखा है कि बच्ची के इलाज में लापरवाही का मामला काफी गंभीर है. चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्ची ने अपना जीवन खो दिया.
पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश
इस मामले में मुख्य सचिव को भी नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया. जिससे कि मामले में मुख्य सचिव का जवाब आने के बाद बच्ची की मौत को लेकर परिजनों को मुआवजा देने पर निर्णय लिया जा सके. इसके साथ ही मामले में आयोग ने निर्णय लिया है कि राज्य में सक्रिय ऐसे फर्जी चिकित्सकों की पहचान की जाये, जो गलत चिकित्सा प्रदान कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मामले में एनएचआरसी द्वारा कार्रवाई के बाद पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट भी मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है