रांची. पहाड़ी मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार ने समीक्षा की. साथ ही श्रावण माह के सफल संचालन को लेकर बैठक की. बैठक में सीढ़ी का निर्माण कार्य सावन माह से पूर्व करने के लिए दिशानिर्देश दिया गया. सदर एसडीओ ने निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाये.
जलाभिषेक के लिए अरघा सिस्टम लगेगा
सदर एसडीओ ने कहा कि सावन माह में प्रातः साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा के बाद मंदिर का द्वार खोल दिया जायेगा. वहीं जलाभिषेक के लिए अरघा सिस्टम लगाया जायेगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से कांच के शीशे, बोतल और प्लास्टिक का पहाड़ी मंदिर परिसर में उपयोग नहीं करने का अनुरोध किया है. मंदिर व मुख्य द्वार को पुष्प से सजाने, निर्बाध प्रकाश व्यवस्था करने, पुलिस बल, चिकित्सा दल और वॉलंटियर आदि की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं भक्तों की सुविधा के लिए दो हजार लोटा खरीदने, बैरिकेडिंग करने, खोया-पाया सूचना हेतु लाउडस्पीकर आदि लगाये जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया, आनंद गाड़ोदिया, सुनील माथुर, मदन पारिक, जितेंद्र प्रसाद, राजकुमार शर्मा और तड़ित राय सहित अन्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है