रांची. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के प्रमुख दिनेश गोप को एम्स रेफर करने की सूचना दोबारा पलामू जेल को भेजी गयी है. रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन को बताया है कि स्टेट मेडिकल बोर्ड द्वारा बेहतर इलाज के लिए दिनेश गोप को एम्स रेफर किया है. डॉक्टरों द्वारा दिनेश गोप की वर्तमान स्थिति, जांच रिपोर्ट के आकलन व सभी बिंदुओं पर मूल्यांकन के बाद एम्स भेजने पर सहमति बनी. चूंकि दिनेश गोप के बाएं कंधे में कमजोरी है और क्लिनिकल जांच में भी हड्डी व नस को समस्या का कारण माना जा रहा है. इसकी विस्तृत जांच की सुविधा रिम्स में नहीं है. यहां विशेष माइक्रोस्कोप नहीं है. दिनेश गोप को सुरक्षा के बीच एम्स ले जाने की जिम्मेदारी अब पलामू जेल प्रशासन की है. यहां बता दें कि दिनेश गोप को बेहतर इलाज के लिए 25 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पलामू सेंट्रल जेल से रिम्स लाया गया था. कोर्ट के आदेश पर न्यूरो सर्जरी के ओपीडी में डॉक्टरों के परामर्श के बाद उसे भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि दिनेश गोप के बाएं कंधे की सर्जरी नेपाल में हुई थी, जिसमें प्लेट का प्रयोग किया गया था. प्लेट की वजह से नस में दबाव होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

