16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेंट बनाएं और लाखों कमाएं, झारखंड सरकार इंफ्लुएंसर्स को दे रही सुनहरा मौका, जानिए क्या करना होगा

Influencer Engagement Program 2025: अगर आप भी एक इन्फ्लुएंसर हैं, तो आपके पास लाखों रुपये कमाने का एक सुनहरा अवसर है. करना कुछ नहीं है, बस आपको अपने वीडियो या पोस्ट के माध्यम से झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीन विरासत और आदिवासी धरोहर को रचनात्मक तरीके से दुनिया तक पहुंचाना है. इसके बदले झारखंड सरकार आपको लाखों रुपये के साथ ही कई सम्मानजनक अवसर भी देगी.

Influencer Engagement Program 2025: इंफ्लुएंसर्स को झारखंड सरकार लाखों रुपये कमाने का एक बढ़िया अवसर दे रही है. झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 की शुरुआत की गयी है. इस प्रोग्राम के तहत अपने वीडियो या पोस्ट के माध्यम से झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीन विरासत और आदिवासी धरोहर को दुनिया तक पहुंचाने वाले इंफ्लुएंसर्स को झारखंड सरकार 10 लाख रुपये तक का मानदेय देगी. इसके साथ ही आपको लाइव सत्रों में सह-होस्ट बनने और वीआईपी आमंत्रण पाने का भी अवसर मिलेगा.

व्यूज-लाइक्स और इंगेजमेंट के आधार पर मिलेगी राशि

इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 के तहत इंफ्लुएंसर्स को चार कैटेगरी में वार्षिक मानदेय भुगतान किया जायेगा. इसमें न्यूनतम 3 लाख और अधिकतम 10 लाख रुपये भुगतान किये जायेंगे. राशि भुगतान वीडियो या पोस्ट पर 1 माह के भीतर आये व्यूज-लाइक्स और इंगेजमेंट के आधार पर किये जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कौन कर सकते हैं आवेदन ?

अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स पर ट्रैवल, टूरिज्म या हॉस्पिटेलिटी पर केंद्रित बढ़िया कंटेंट बनाने वाले इन्फ्लुएंसर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको झारखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक ईमेल आइडी [email protected] पर मेल करना होगा.

क्या करना होगा ?

इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 के तहत बनाने वाले कंटेंट में इको या नेचर ट्रेवल्स, जनजातीय एवं सांस्कृतिक पर्यटन, एडवेंचर, धार्मिक/आध्यात्मिक, झारखंडी भोजन व त्योहार या इवेंट कवरेज होनी चाहिए. वीडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आपको झारखंड पर्यटन के ऑफिशियल हैंडल्स को टैग करना होगा. साथ ही हैशटैग का भी उपयोग करना होगा.

मानदेय के अलावा भी बहुत कुछ

झारखंड सरकार की ओर से आपको वार्षिक मानदेय भुगतान तो किया ही जायेगा. इसके अलावा आपको आधिकारिक सोशल मीडिया पर विशेष स्थान और सराहना प्रमाणपत्र भी मिलेगा. साथ ही रोमांचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आपको विशेष स्थान मिलेगा. प्रदेश के पर्यटन महानुभावों और आतिथ्य ब्रांड्स के साथ संपर्क-समूहन, पारस्परिक प्रचार/डिजिटल कोलैबोरेशन (उच्च श्रेणियों के लिए) लाइव सत्रों में सह-मेजबानी/वीआईपी आमंत्रण भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: ACB की बड़ी कार्रवाई, नेक्सजेन के संचालक विनय सिंह के ठिकानों पर पड़ी रेड

Durga Puja Special Bus: देर रात घर लौटना होगा आसान, आज रात से रांची के इन 6 रूटों पर चलेगी सिटी बस

Jharkhand Weather: रांची में दोपहर बाद हो सकती है बारिश, 2 और 3 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel