22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : भारत के रक्षा उपकरणों का निर्यात 34 गुना बढ़ा : स्मृति ईरानी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां गिनायीं

रांची.

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत का स्वदेशी रक्षा तंत्र आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत के रक्षा उपकरणों का निर्यात 34 गुना बढ़ गया है. गरीब कल्याण के साथ किसान कल्याण भी मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. आज डीबीटी के माध्यम से देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि के छह हजार रुपये पहुंच रहे हैं. श्रीमती ईरानी मंगलवार को मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.

देश का कृषि बजट पांच गुना बढ़ा

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की तुलना में देश का कृषि बजट पांच गुना बढ़ा है. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख तक बढ़ायी गयी. मोदी सरकार ने नारी सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 4.25 करोड़ खाते खुले. स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाओं के लिए 18593 करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड काल में सिर्फ 140 करोड़ लोगों की जान नहीं बचायी, बल्कि 160 राष्ट्रों को वैक्सीन देकर विश्व बंधुत्व की सोच को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ, महाकाल कॉरिडोर निर्माण जैसे कार्य भारत की राष्ट्रीय एकात्मता और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित रहा है. मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास को साकार कर रही. आज मोदी सरकार में 68 प्रतिशत मंत्री एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग से हैं. प्रेसवार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.

भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का किया उदघाटन

इससे पहले स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में लगायी गयी प्रदर्शनी का उदघाटन किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू मौजूद थे. प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा की बहनों ने उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel