28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाद रांची स्टेशन पर उमड़ी रही भीड़, दिल्ली जाने के लिए नहीं मिल रही टिकट

रेलवे के अधिकारी ने कहा कि गरीब रथ और राजधानी सहित कई अन्य ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं, इस कारण से उसमें अतिरिक्त कोच नहीं लगाया जा सकता है.

रांची : छठ महापर्व के समापन के बाद सोमवार को रांची और हटिया स्टेशनों के साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ रही. रांची से नयी दिल्ली जानेवाले गरीब रथ एक्सप्रेस की थर्ड एसी में ढाई सौ से अधिक प्रतीक्षा सूची के बाद टिकट मिलना बंद हो गया था. वहीं मंगलवार को भी खुलनेवाले गरीब रथ में प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है, जिससे यात्री परेशान हैं. उधर रांची से दिल्ली जानेवाली अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ रही. कई यात्रियों ने प्रतीक्षा सूची क्लियर नहीं होने के कारण सोमवार को यात्रा रद्द कर दी.

पूरी क्षमता से चल रहीं ट्रेनें, नहीं लगेंगे अतिरिक्त कोच :

रेलवे के अधिकारी ने कहा कि गरीब रथ और राजधानी सहित कई अन्य ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं, इस कारण से उसमें अतिरिक्त कोच नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा, जब तक की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है.उधर मंगलवार को रांची आनेवाली विभिन्न ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ लौटेगी.छठ महापर्व मनाने के बाद लोग अपने -अपने घरों से वापस लौटने लगे हैं. उधर रेलवे की ओर से रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं.

Also Read: रांची स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन पर नल से नहीं गिरता है पानी, हटिया स्टेशन पर गंदे शौचालय से परेशान हुए लोग
नेतरहाट में सभी महत्वपूर्ण प्वाइंट तक बनेंगी पक्की सड़कें

पथ निर्माण विभाग की ओर से पर्यटन स्थल नेतरहाट में 30 करोड़ की लागत से सड़कें बनायी जायेंगी. इनमें विशेष रूप से पर्यटन स्थल से जुड़ीं सड़कें होगी. सनराइज प्वाइंट, नेतरहाट झील और कोयल व्यू प्वाइंट की सड़कें अब चकाचक होंगी. अभी कई जगहों सड़कों पर सिर्फ मोरम बिछा है. इस कारण पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. गरमी में जहां धूल उड़ती है, वहीं बारिश में फिसलन का खतरा बना रहता है. अब सड़कें चौड़ी और पक्की होने से पर्यटक आसानी से एक-स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव ने भी पूर्व में नेतरहाट के विकास के लिए कई निर्देश दिये थे. इसके तहत पथ निर्माण विभाग ने सड़कों को बेहतर करने की दिशा में कार्रवाई शुरू की है. पहले चरण में ये काम किये जा रहे हैं. इन योजनाओं पर इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें