16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways : 27 फरवरी 2026 तक झारखंड को दिल्ली से जोड़ने वाली ये ट्रेन रद्द

Indian Railways : झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन बंद करने का मामला संसद में गूंजा. पलामू सांसद वीडी राम ने संसद में मुद्दा उठाया.

Indian Railways : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान झारखंड से जुड़े मुद्दे भी सदन में सुनाई दे रहे हैं. पलामू संसदीय क्षेत्र को दिल्ली से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन 12873/12874 हटिया–आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किये जाने का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाया गया.

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने नियम 377 के तहत यह मामला रखा. उन्होंने रेलवे बोर्ड के फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. सांसद ने कहा कि हर वर्ष ठंड के मौसम में कोहरे का हवाला देकर इस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया जाता है और यह एक परंपरा बनती जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी रेलवे ने इसी तरह का निर्णय लिया था, लेकिन जनता की परेशानी को रेल मंत्री के संज्ञान में लाने पर आदेश वापस ले लिया गया था और ट्रेन का परिचालन जारी रहा था.

तीन माह के लिए परिचालन बंद, गढ़वा–पलामू को नुकसान

सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि इस वर्ष भी रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस गढ़वा, पलामू, लातेहार (झारखंड) और सोनभद्र (यूपी) जैसे आकांक्षी जिलों के लोगों के लिए जीवनरेखा है. दिल्ली से सीधा रेल संपर्क होने के कारण यहां के छात्र-छात्राओं, व्यवसायियों और मरीजों के लिए यह ट्रेन सर्वोत्तम साधन रही है. उन्होंने कहा कि इन जिलों के आवागमन सुविधाओं में बढ़ोतरी की जगह तीन महीने के लिए प्रमुख ट्रेन को बंद करना किसी भी दृष्टि से उपयुक्त नहीं है.

इस संबंध में सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार को पत्र लिखकर निर्णय निरस्त करने का अनुरोध भी किया है. लोकसभा में सांसद ने मांग की कि रेलवे बोर्ड का यह निर्णय तुरंत वापस लिया जाये और झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जाये, ताकि क्षेत्र की जनता को हो रही भारी कठिनाइयों से राहत मिल सके. यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel