मैक्लुस्कीगंज.
वाइबीएन गुरुकुलम जोभिया में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयाेजित की गयी. जिसमें गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक मिथलेश प्रजापति ने छात्रों को गायत्री परिवार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. प्रतियोगिता में कक्षा पांच से कक्षा आठ तक के कुल 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया. भारतीय संस्कृति, परंपरा तथा मूल्यों के प्रति अपने ज्ञान और समझ का सुंदर प्रदर्शन किया. प्राचार्य डॉ सीएस ठाकुर कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी पहचान और आत्मा है. इसे समझना और सहेजना ही सच्ची शिक्षा का उद्देश्य होनी चाहिए. मौके पर शशांक तिवारी, पूजा कुमारी, खुशबू, सुनीता, दीपक यादव, शुभम मुखर्जी, शशिकांत ठाकुर, स्वाति, राहुल, प्रियांशु रंजन, पूर्णिमा, शीला कुमारी, उमेश कुमार, संदीप अन्य उपस्थित थे.फ़ोटो 2 – भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल छात्र व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

