नामकुम.
झारखंड राय यूनिवर्सिटी में कौटिल्य ज्ञान केंद्र का उदघाटन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, विवि की कुलाधिपति प्रो सविता सेंगर, संस्कृत विवि के कुलपति प्रो रमेश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया. श्री कोठारी ने कहा कि यह केंद्र समृद्ध भारतीय ज्ञान परंपरा की समृद्ध विरासत को संरक्षित, प्रचारित, बौद्धिक व वैज्ञानिक विरासत को उचित स्थान दिलाने का कार्य करेगा. कहा कि दूसरे देशों पर निर्भर होकर कोई राष्ट्र महान नहीं हो सकता. देश का विकास वहां की शिक्षा पर निर्भर करता है. इसलिए विकास की आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. प्रो सेंगर ने कहा कि केंद्र शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास व अन्य विवि के सामूहिक भागीदारी से संचालित होगा. केंद्र भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े विभिन्न विषयों, प्राचीन कार्यों, आविष्कारों व व्यक्तियों से विद्यार्थियों को अवगत कराने, शोध कार्य, सामग्री एकत्रित करने, पाठ्यक्रम निर्माण, भारतीय भाषा विकास का कार्य करेगा. प्रो रमेश ने बताया कि केंद्र मातृभाषा, क्षेत्रीय भाषा व विलुप्तप्राय भाषा के संरक्षण को बढ़ावा देगा. मौके पर उत्थान न्यास के कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रो पीयूष रंजन, प्रो रमण कुमार झा, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है