33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : ऋषिकेश और महावीर पंचांग में होली कल, वाराणसी व मिथिला पंचांग में 15 मार्च को

बांग्ला पंचांग के अनुसार 14 मार्च को है होली. मथुरा-काशी समेत कई जगहों पर होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जायेगा.

रांची. वाराणसी व मिथिला पंचांग के अनुसार इस साल होली 15 मार्च को है, जबकि महावीर और ऋषिकेश पंचांग के अनुसार होली 14 मार्च को है. 13 को होलिका दहन है. 14 को होली के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि होलिका दहन के अगले दिन ही होली होती है. मथुरा-काशी समेत कई जगहों पर 14 को ही होली मनायी जायेगी. इसीलिए 14 को ही होली होगी. बांग्ला पंचांग के अनुसार 14 को होली है.

वाराणसी पंचांग के अनुसार, 14 मार्च को दिन के 11.12 बजे तक पूर्णिमा है. पं कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि होली चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनायी जाती है. चूंकि 14 को उदया तिथि में पूर्णिमा होने के कारण इस दिनवाली प्रतिपदा तिथि मान्य नहीं है और 15 मार्च को उदयाकालीन प्रतिपदा (12.39 बजे तक) होने के कारण होली मान्य है. उन्होंने कहा कि 14 मार्च को केवल काशी में होली मनायी जा रही है. अन्य जगहों पर पंचांग के अनुसार 15 मार्च को होली है.

वहीं, पं कपिलदेव मिश्र ने कहा कि मिथिला पंचांग के अनुसार 15 मार्च को ही होली मनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि उदयाकालीन प्रतिपदा 15 मार्च को होने के कारण इसी दिन होली मनेगी. 14 मार्च को दिन के 11.22 बजे तक पूर्णिमा है. उसके बाद से प्रतिपदा लग रहा है, जो 15 मार्च को दिन के 12.59 बजे तक है. इसी दिन होलिका भस्म धारण किया जायेगा और सप्तडोरा बांधा जायेगा. उधर, बांग्ला पंचांग के अनुसार 14 मार्च को होली है. पुरोहित अशोक मुखर्जी ने कहा कि इसी दिन फगडोल यात्रा निकाली जायेगी और चैत्नय महाप्रभु का जन्मदिन भी मनाते हैं. साथ ही घरों में भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है.

आचार्य राकेश त्रिवेदी ने बताया कि होली 15 मार्च को है. प्रतिपदा उदया तिथि के अनुसार 15 को ही होली मनायी जायेगी. 14 मार्च को दिन में प्रतिपदा लग रही है. इसलिए उदयमान तिथि के अनुसार होली मनायी जाती है. काशी में पूर्णिमा को होली मनायी जाती है. आचार्य अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 मार्च को दिन के 11:12 बजे से चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो रही है, जो 15 मार्च को दिन के 12:39 बजे तक रहेगी. शास्त्र के अनुसार, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा सूर्योदय से मान्य होता है, तभी रंगों का त्योहार मनाया जाता है. इसलिए 15 मार्च को ही होली का त्योहार मनाया जायेगा. प्रतिपदा तिथि सूर्योदय के साथ 15 मार्च को मिल रही है. पं अश्विनी नाथ मिश्रा ने बताया कि पंचांग तिथि के अनुसार होली 15 मार्च को है. प्रतिदिन हमेशा उदया तिथि के अनुसार मान्य होती है. इस कारण 15 मार्च को उदया तिथि के अनुसार होली मनायी जायेगी.

कल सर्वत्र मनेगी होली : पं श्याम सुंदर भारद्वाज

पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज ने बताया कि बनारस पंचांग के अनुसार 14 मार्च को सर्वत्र होली मनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश व महावीर पंचांग में 14 मार्च को होली मनाने का उल्लेख किया गया है. हालांकि, इस पंचांग में 15 को रंगोत्सव का जिक्र किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग होली की तिथि को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें