रांची. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज, रांची विवि के विद्यार्थियों की ओर से निःशुल्क लीगल एड कैंप लगाया गया. कैंप के आखिरी दिन नामकुम प्रखंड में लोगों को कानूनी सलाह दी गयी. साथ ही सहायता भी की गयी. विद्यार्थियों ने लोगों को एफआइआर लिखने के तरीके बताये. लीगल एड के दौरान धोखाधड़ी, जमीनी विवाद, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा और मारपीट आदि के मामले सामने आये हैं.
जरूरतमंदों की मदद की गयी
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विमल कुजूर, अंबेश चौबे, संजुक्ता बनर्जी, आंचल, आर्यन, दीपक, सत्या, सचिन, कौशिक, पम्मी, सागर,अमर और अमन ने योगदान दिया और जरूरतमंदों को मदद भी की. लोगों से कहा गया कि भविष्य में किसी सहायता के लिए इंस्टीट्यूट के लीगल एड सेल के इंचार्ज डॉ बिमल कुजूर से मिलें. इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ मयंक मिश्रा ने कहा कि यह समर कैंप सीरीज का केवल एक प्रोग्राम है. भविष्य में जल्द ही फिर एक नये स्वरूप में ऐसे कई कैंप का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है