माओवादियों के विरुद्ध अभियान तेज करने का निर्देश : जमानत पर छूटे नक्सली एवं उनके सहयोगियों पर नजर रखें रांची . राज्य में नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आइजी अभियान डॉ माइकलराज एस ने समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में पलामू क्षेत्र में सक्रिय माओवादी एवं स्पलिंटर ग्रुप के विरुद्ध अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित जिलों के एसपी द्वारा इस साल अभी तक जमानत पर छूटे सभी नक्सली एवं उनके सहयोगियों का सत्यापन के संबंध में जानकारी दी गयी. जिसके बाद सभी पर नियमित रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया. नक्सल और उग्रवादी केस के अनुसंधान को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया है. फरार नक्सलियों के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाने व कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की भी समीक्षा की गयी. उनके विरुद्ध पुरस्कार प्रस्ताव समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थापित पुलिस पिकेट पर उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गयी. बैठक में डीआइजी एसआइबी मनोज रतन चौथे, एसपी अभियान अमित रेणु, एसपी एसआइबी नाथु सिंह मीणा भौतिक रूप से मौजूद थे, जबकि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये पलामू जोनल आइजी सुनील भास्कर, पलामू रेंज डीआइजी नौशाद आलम के सीआरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

