IED Bomb: चाईबासा(पश्चिमी सिंहभूम)-भाकपा माओवादी के खिलाफ झारखंड में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम हो गयी है. पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना के रुतागुटू जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा रविवार को भाकपा नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सुरक्षा बलों को अभियान के दौरान रुतागुटू में पुराने नक्सल डंप मिला. इसे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही बरामद 5 आईईडी बम को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट किया गया.
हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखने की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा गोइलकेरा एवं टोंटो पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखने की सूचना मिली. इसी आलोक में रविवार को टोंटो एवं गोइलेकरा की सीमा के पास सर्च अभियान किया गया था. अभियान में चाईबासा जिला पुलिस, सीआरपीएफ 193 बटालियन और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: रांची के रातू रोड ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी एंबुलेंस, सरपट पहुंचेगी अस्पताल, संजय सेठ ने कर दिया ये बड़ा काम
जंगल से बरामद सामान
आईईडी बम -05, डेटोनेटर-02 नग, जिलेटिन छड़-18 नग, एएनएफओ-04-05 किलोग्राम, फ्यूज-01 नग, लोहे का पाइप- 01, तार-40-50 मीटर, बैटरी 12 वोल्ट-02, बैटरी 9 वोल्ट-02, टिफीन बॉक्स-01, प्रेशर कुकर-02, जंगली जूता-02, मैगजीन पॉज-07, स्टील कंटेनर-05 एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान.
ये भी पढ़ें: Prabhat Khabar Legal Counselling: नॉमिनी ना हो, तो मृत पति की जीवन बीमा राशि में पत्नी और बच्चों का क्या है हक?
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: पति-पत्नी में जमकर मारपीट, पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काट डाला, शौचालय की टंकी में दफनाया