20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : पर्यावरण संरक्षण के लिए रांची में कई जगहों पर होगा गोकाष्ठ से होलिका दहन

राजधानी में कई जगहों पर गोकाष्ठ से होलिका दहन होगा. गोशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने बताया कि दर्जनभर जगह पर गोकाष्ठ से होलिका दहन किया जायेगा.

रांची. राजधानी में कई जगहों पर गोकाष्ठ से होलिका दहन होगा. गोशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने बताया कि दर्जनभर जगह पर गोकाष्ठ से होलिका दहन किया जायेगा. इसके लिए बड़कुल्ला व अन्य सामग्री का पैकेट बनाकर दिया जा रहा है. इसकी कीमत 351 रुपये रखी गयी है. उन्होंने कहा कि गोमाता के गोबर से बने गोकाष्ठ से होलिका दहन करने से प्रदूषण का भी काफी कम प्रभाव पड़ेगा. मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक जगहों पर गोकाष्ठ से ही होलिका दहन करें. यह जानकारी प्रवक्ता मनीष लोधा ने दी.

जेसा मीट सह होली मिलन समारोह नाै को

झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के तत्वावधान में जेसा मीट सह होली मिलन समारोह-2025 का आयोजन नौ मार्च को एकलव्य बेंक्वेट कटहल मोड़ दलादली रोड में सुबह 9. 30 बजे से होगा. उक्त निर्णय संघ के पदाधिकारियों व वीमेंस एंड वाइफ चैप्टर के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया. इसमें राज्य के सभी अभियंता वर्ग सपरिवार शामिल होंगे. समारोह में कवि सम्मेलन, गीत-संगीत एवं वीमेंस एंड वाइफ चैप्टर की ओर से विशेष प्रस्तुति भी दी जायेगी. बैठक में शिवानंद रॉय, समरेंदर प्रसाद, संजीव कुमार, राहुल कुमार, अंशुमन प्रकाश, संदीप दास, अमन प्रसाद, पंकज कुमार, किरण सिंह, कांति, लक्ष्मी, एकता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel