रांची : होली को लेकर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. यात्री परेशान हैं और जैसे‐तैसे अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं. रांची‐गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में मंगलवार को किसी भी श्रेणी के अलावा तत्काल में भी टिकट उपलब्ध नहीं है. वहीं, रांची‐जयनगर ट्रेन में मंगलवार को स्लीपर में 100 वेटिंग है. थर्ड एसी में 39 और
सेकेंड एसी में 16 वेटिंग है. वहीं, बुधवार को रांची से जयनगर के लिए खुलनेवाली स्पेशल में सभी श्रेणी में सीट उपलब्ध है.
सिकंदराबाद‐दरभंगा ट्रेन के किसी भी श्रेणी में टिकट नहीं
सिकंदराबाद‐दरभंगा ट्रेन के किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है. 13 मार्च को खुलने वाली रांची‐जयनगर के स्लीपर क्लास में 39, थर्ड एसी में 27 व सेकेंड एसी में 17 वेटिंग है. मंगलवार को खुलने वाली 18626 हटिया‐पटना एक्सप्रेस के स्लीपर में 73, सेकेंड एसी में 15, थर्ड एसी में 26 वेटिंग है. वहीं, 12 को रांची‐पटना होली स्पेशल में सीट नहीं है. 13 को रांची‐पटना होली स्पेशल में भी वेटिंग चल रही है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
हटिया‐पटना एक्सप्रेस में भी सेकेंड और थर्ड एसी में वेटिंग
13 मार्च को 18626 हटिया‐पटना एक्सप्रेस के सेकेंड और थर्ड एसी में वेटिंग है. वह स्लीपर, सीसी, टू एस में रग्रेट है. कई ट्रेनों में लगभग दो गुणा दाम देने पर कंर्फम टिकट उपलब्ध है. वहीं मंगलवार को खुलने वाली 18624 हटिया‐पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस के स्लीपर में 138 वेटिंग, थर्ड एसी में 48, सेकेंड एसी में 19, फर्स्ट एसी में 3 वेटिंग है. तत्काल में भी वेटिंग है. 18624 हटिया पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस में 12 मार्च को स्लीपर में 229 वेटिंग, थर्ड एसी में 88, सेकेंड एसी में 36 वहीं, फर्स्ट एसी में 4 वेटिंग है, वहीं, इसी ट्रेन में 13 मार्च को स्लीपर में 59, थर्ड एसी में 50 और सेकेंड एसी में 7 वेटिंग है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें