24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गुरमत प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को बताया गया सिख धर्म का इतिहास

पांच से 17 वर्ष के लगभग 175 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड के तत्वावधान में चार जून से चल रहे गुरमत प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया. शिविर में पिछले पांच दिनों से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक ज्ञानी गुरविंदर सिंह जम्मू वाले व ज्ञानी चरणजीत सिंह फानी ने बच्चों को गुरु इतिहास, सिख मर्यादा व सिख जीवन पद्धति से अवगत कराया. प्रशिक्षण शिविर के प्राचार्य डॉ हरमिंदर बीर सिंह ने बच्चों को सिख धर्म के इतिहास व गुरुओं द्वारा प्रदत आदेशों व सिद्धांतों से जुड़ने की प्रेरणा दी. इस शिविर में पांच से 17 वर्ष के लगभग 175 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यक्रम की शुरुआत जसलीन कौर ने कर किरपा तेरे गुण गावा, नानक नाम जपत सुख पावा…कीर्तन से की. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने गुरविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, प्रोफेसर हरमिंदर बीर सिंह व हरजीत सिंह को सम्मानित किया. शिविर में कार्यरत सेवादारों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह, रनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, सरदार दयान सिंह, गुरदीप सिंह टिवाना, हरप्रीत सिंह, एम सिंह, महिंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, परमजीत सिंह, सरदार गुरदयाल सिंह सलूजा, कुलवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन सरदार गगनदीप सिंह सेठी ने किया.

प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के नाम

कविता पाठ प्रतियोगिता : अनहद कौर प्रथम, किरत सिंह द्वितीय व इकनूर कौर तृतीय. ग्रुप बी कविता पाठ : अवितेज सिंह प्रथम, शुभकरमन कौर द्वितीय, तेजवीर सिंह तृतीय. दस्तार सजाओ प्रतियोगिता : हर्षप्रीत सिंह प्रथम, जीवनजोत सिंह द्वितीय व इशाना मिढ़ा तृतीय. ग्रुप सी : इतिहास पर आधारित लिखित परीक्षा में दिवलीन कौर प्रथम, हरप्रीत सिंह द्वितीय व खुशप्रीत कौर तृतीय. दस्तार सजाओ प्रतियोगिता में बलविंदर सिंह प्रथम, जसपाल सिंह द्वितीय व प्रमजोत सिंह तृतीय. स्वयंसेवकों (सेवादारों ) के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जसलीन कौर प्रथम, चरणजीत कौर द्वितीय व कमलजीत कौर तृतीय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel