37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: सरहुल पर बोले हेमंत सोरेन, अपनी परंपरा और सभ्यता-संस्कृति के लिए जरूर निकालें वक्त

Hemant Soren On Sarhul Festival: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास पहुंचे और सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि व्यस्त जिंदगी में अपनी परंपरा और सभ्यता-संस्कृति के लिए जरूर वक्त निकालें. आनेवाली पीढ़ी के लिए काफी जरूरी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hemant Soren On Sarhul Festival: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार से हमारी परंपरा, सभ्यता-संस्कृति और आस्था जुड़ी है. इससे जीवन में उमंग, उत्साह और उल्लास का संचार होता है. इसी कड़ी में हम सभी वर्षों से परंपरानुसार सरहुल पर्व मनाते आ रहे हैं. हमारे पूर्वजों ने इस प्रकति पर्व की परंपराओं को अक्षुण्ण एवं मजबूती दी है. विरासत में मिली इस परंपरा को और आगे ले जाना है. अपनी परंपरा एवं सभ्यता-संस्कृति से जुड़े रहने के लिए वक़्त जरूर निकालें. इस पावन पर्व के मौके पर उन्होंने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के विकास, सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की. मुख्यमंत्री ने सखुआ का पौधा लगाकर प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दिया. सीएम ने कहा कि झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्षों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना है.

व्यस्त जिंदगी में पर्व-त्योहारों के लिए जरूर निकालें वक्त-सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में हर वर्ष धूमधाम से सरहुल का त्योहार मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां आयोजित सरहुल महोत्सव में शामिल होने का उन्हें सौभाग्य मिला है. यहां आकर आप सभी के साथ खुशियां बांटने का मौका मिल रहा है .आज हमारी जिंदगी काफी व्यस्त हो चुकी है. लोगों के पास वक़्त कम है, फिर भी विरासत में मिली अपनी परंपरा एवं सभ्यता-संस्कृति से जुड़े रहने के लिए वक़्त जरूर निकालें. यह आने वाली पीढ़ी की बेहतरी के लिए जरूरी है. इससे आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं और पर्व-त्योहारों का जश्न मिलकर मनाने की अलग ही खुशी मिलती है.

Whatsapp Image 2025 04 01 At 1.26.57 Pm
पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन

छात्रावास में बनेगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार हो रहा है. इस कड़ी में करमटोली आदिवासी कॉलेज छात्रावास और महिला कॉलेज छात्रावास में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनायी जाएगी.

Whatsapp Image 2025 04 01 At 2.29.51 Pm
मांदर की थाप पर थिरकते सीएम और कल्पना सोरेन समेत अन्य

विद्यार्थियों के साथ खड़ी है सरकार-सीएम

सीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि वे सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता करें, बाकी सारी व्यवस्था सरकार करेगी. आप सही दिशा में आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ खड़ी है. इस अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की एवं विधायक कल्पना सोरेन ने भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के विकास एवं खुशहाली की कामना की.

ये भी पढे़ं: Sarhul Rain Prediction: झारखंड में सरहुल का उल्लास, पाहन ने बारिश को लेकर क्या की भविष्यवाणी?

ये भी पढे़ं: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद: सीएम हेमंत सोरेन का सरहुल गिफ्ट, अब इनके खिलाफ नहीं होगा एक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel