12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM हेमंत समेत इन मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उक्त तीनों के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले के खिलाफ शनिवार को अरगोड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है. यह मामला झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी मनोज कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल से भी मदद ले रही है.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उक्त तीनों के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. जो किसी भौकाल टीवी के नाम पर यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर प्रसारित किया गया है. वीडियो में मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपमानजनक तथ्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है.

ऐसा कर सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके कारण संपूर्णा झारखंड के लोग मर्माहत हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी आक्रोश है. इसलिए पुलिस मामले में यूट्यूब, फेसबुक के संचालक, रिपोर्टर और बयानबाजी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करनेवालों की पहचान कर कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel