16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन ने युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, जेटीडीसी का लोगो भी जारी किया

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य के युवाओं को नौकरी की सौगात दी. नगर विकास एवं आवास विभाग में चुने गये अभ्यर्थियों को झारखंड के सीएम ने अपने हाथों सो नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) का लोगो लांच किया. साथ ही सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप्लीकेशन (ऐप) का भी सीएम ने शुभारंभ किया.

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को गुरुवार को राजधानी रांची में नियुक्ति पत्र सौंपा. झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पर्यटन तथा झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) के लोगो एवं वेबसाइट के साथ-साथ सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप्लीकेशन (ऐप) का भी शुभारंभ किया.

राज्य का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता – हेमंत सोरेन

इस अवसर पर झारखंड के सीएम ने कहा कि राज्य को मजबूत और बेहतर बनाने की दिशा में उनकी सरकार लगातार प्रयासरत है. नियुक्तियों के साथ-साथ सभी सेक्टरों में लगातार कार्य हो रहे हैं. राज्य का सर्वांगीण विकास गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता है.

Hemant Soren Gift News Ranchi Jharkhand
सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र. महुआ माजी और सुदिव्य कुमार भी रहे मौजूद.

विकास में आपकी अहम जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप आज से सरकार के एक अभिन्न के रूप में जुड़ रहे हैं. राज्य का समुचित विकास हो, इसके लिए आप पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे, मुझे पूरी उम्मीद है. उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा तथा सेवा देने की दिशा में आपकी भूमिका काफी अहम होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शहरों/नगरों का व्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गांव से शहरों की ओर लोग आ रहे हैं. इस वजह से शहर के आकार और जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में शहरों का व्यवस्थित तथा योजनाबद्ध तरीके से विकास आज निहायत ही जरूरी है, ताकि शहरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के साथ शहरवासियों को अच्छी नागरिक सुविधा और सेवाएं दे सकें.

Hemant Soren Gift News Today Jharkhand
नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के साथ हुआ नवनियुक्त कर्मचारियों का फोटो सेशन.

उन्होंने कहा कि अगर शहर अव्यवस्थित तरीके से फैलेंगे, तो उसके कई दुष्परिणाम और समस्याएं सामने आयेंगी, जिसका समाधान काफी चुनौतीपूर्ण होगा. इसलिए, शहरों को पूरी प्लानिंग के साथ विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है.

पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुदरत ने झारखंड को न सिर्फ खनिज संपदा, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का भी उपहार दिया है. झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार अपने राज्य की समृद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक, विरासत और प्राकृतिक खूबसूरती को देश-दुनिया के मानचित्र पर पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है.

Hemant Soren Gift News Today Ranchi Jharkhand
नियुक्ति पत्र वितरण करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं. इसी कड़ी में आज पर्यटन विभाग से जुड़े ‘लोगो’ एवं वेबसाइट का अनावरण किया गया है. इसके माध्यम से हम न सिर्फ झारखंड के खूबसूरत पर्यटक स्थलों को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं, बल्कि सैलानियों को भी आकर्षित करने में कामयाब होंगे.

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से यहां की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. यही वजह है कि हमारी सरकार यहां के पर्यटक स्थलों के आकर्षक विकास के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए कई कदम उठा रही है.

Hemant Soren Gift News Ranchi Jharkhand Today
मुख्यमंत्री ने सफल अभ्यर्थियों को झारखंड मंत्रालय में नियुक्ति पत्र दिया.

पर्यटन बढ़ने से गांव के लोगों को भी मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि पर्यटन को जितना बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. इससे राज्य के स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा. इसका सीधा फायदा यहां के सुदूर और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा. यही वजह है कि सरकार का पर्यटन पर विशेष फोकस है.

Hemant Soren Gift: समारोह की खास बातें

  • नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए चयनित 19 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र.
  • पर्यटन, कला -संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अंतर्गत झारखंड पर्यटन एवं झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के लोगो तथा वेबसाइट का अनावरण.
  • राज्य के कलाकारों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली (सीटीएमएस) एप्लीकेशन का शुभारंभ.
  • होटल प्रबंधन संस्थान, ब्रॉम्बे, रांची की ओर से झारखंडी व्यंजन पर आधारित पुस्तक ‘SAVOURING JHARKHAND’ का विमोचन.

समारोह में ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और पर्यटन सचिव मनोज कुमार मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन आज 289 को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, हायर एजुकेशन के लिए करेंगे ये बड़ा काम

Hemant Soren Gift: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हेमंत सरकार मंईयां योजना की लाभुकों को दे सकती है खुशखबरी

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को देंगे सरकारी नौकरी का तोहफा, सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Hemant Soren Gift: झारखंड में डॉक्टरों की कमी होगी दूर, हेमंत सोरेन के मंत्री इरफान अंसारी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel