19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस कोटे से इन 4 विधायकों को हेमंत सोरेन कैबिनेट में मिलेगी जगह, RJD से कौन लेगा मंत्री पद की शपथ ?

झारखंड कांग्रेस ने हेमंत सोरेन कैबिनेट के लिए अपने 4 विधायकों के नाम फाइनल कर लिया है. वहीं, आरजेडी से संजय सिंह यादव मंत्री पद की शपथ लेंगे.

रांची : झरखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार 5 नंवबर को होगा. इसके लिए कांग्रेस कोटे से मंत्रियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस बार भी पुराने फार्मूले के तहत कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिन लोगों का नाम फाइनल किया गया है उनमें से दो पुराने चेहरे हैं. गहन विचार विमर्श के बाद आखिरकार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन सभी के नाम पर मुहर लगा दी है.

कांग्रेस कोटे से कौन-कौन बनेंगे मंत्री

झारखंड कांग्रेस कोटे से जिन विधायकों का नाम फाइनल किया गया है उसमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर और मांडर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल है. बता दें कि इरफान अंसारी हेमंत सोरेन सरकार के पिछले कैबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री थे. जबकि, दीपिका पांडेय सिंह कृषि मंत्री थी. उन्हें बादल पत्रलेख के जगह मंत्री बनाया गया था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में सतायेगी ठंड, इस दिन से शुरू होगी बारिश

आरजेडी से संजय सिंह यादव का नाम फाइनल

आरजेडी कोटे से संजय यादव को मंत्री बनाया जाना तय है. वे गोड्डा से विधायक हैं. पार्टी ने विधायक दल का नेता सुरेश पासवान को बनाया है. बता दें कि झामुमो कोटे से 6, कांग्रेस से 4 और आरजेडी से 1 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. गुरुवार दोपहर 12.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बंपर बहुमत मिला था. जबकि एनडीए मात्र 24 सीटों पर सिमट गया था.

Also Read: JSSC CGL Result Out: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel