रांची. राजधानी रांची में मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस कारण रांची के कई क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई घरों के अंदर पानी घुस गया. सड़कों पर भी बारिश का पानी जमा हो गया था. इससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगह नालियां जाम रहने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था. वहीं, तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिर गये. कई जगहों पर होर्डिंग गिर गये. सड़कों पर पेड़ गिरने से जाम भी लग गया. रांची के मेन रोड, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, हलधर प्रेस गली कचहरी रोड, लाइन टैंक रोड, करमटोली चौक, हरमू, हिंदपीढ़ी, पीपी कंपाउंड, स्टेशन रोड, रिम्स आदि जगहों पर बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति बन गयी.
पीपी कंपाउंड की सड़कों पर घुटना भर पानी
बारिश के दौरान पीपी कंपाउंड की सड़कों पर घुटना भर पानी बहने लगा. घरों के बाहर लगे वाहनों के पहिये डूब गये थे. इस दौरान बाइक से आने-जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ बाइक सवार पानी के बहाव से असंतुलित होकर गिर भी गये. वहीं, चार चक्का वाहन भी पानी के बहाव में धीमी गति से आगे बढ़ते नजर आये. इस क्षेत्र के कई घरों में भी पानी घुस गया.
हलधर प्रेस गली में 50 से ज्यादा घरों में घुसा पानी
बारिश के कारण हलधर प्रेस गली, कचहरी रोड, लाइन टैंक मोहल्ला आदि जगहों पर जल जमाव के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ा. यहां पर 50 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया. घरों में रखे राशन व अन्य सामान भीग गये. कई घरों में बिस्तर तक भीग गये. लोग देर शाम तक घरों से पानी निकालते नजर आये.शहर में कई जगहों पर गिरे पेड़
बारिश व आंधी के कारण शहर में लगभग 12 जगहों पर पेड़ गिर गये. इस कारण यातायात भी बाधित हुआ. नामकुम रोड, कांटाटोली, सुजाता चौक, लोवाडीह, कोकर के साधु मैदान, कांके रोड आदि जगहों पर कई पेड़ गिर गये. देर शाम तक रांची नगर निगम द्वारा गिरे हुए पेड़ों को काट कर हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है