रांची. मौसम विभाग ने आठ अगस्त को राज्य के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा व साहिबगंज जिला शामिल हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक खूंटी में 35 मिमी बारिश हुई. वहीं, रांची में शाम में तीन मिमी, जमशेदपुर में 30 मिमी और बोकारो में चार मिमी बारिश दर्ज की गयीं. मेदिनीनगर में छिटपुट बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक डुमुरिया (पश्चिम सिंहभूम) में 75.2 मिमी बारिश हुई. रांची में 11 अगस्त तक बादल छाये रहेंगे और दोपहर बाद कहीं-कहीं वज्रपात व तेज हवा के झोंके के साथ हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 10 अगस्त को रांची जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है.
रांची में 68 दिन में 1019.6 मिमी बारिश हो गयी
इस वर्ष एक जून से अब तक मॉनसून अवधि में रांची में 1019.6 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि, झारखंड में मॉनसून की अवधि 30 सितंबर तक है. झारखंड में पूरे मॉनसून में 1023 मिमी बारिश का सामान्य रिकॉर्ड है. रांची में 1019.6 मिमी बारिश 68 दिन में ही हो गयी है. अब तक 70 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1235 मिमी बारिश हो गयी है. यानि 96 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

